एग्जिट पोल: MCD में फिर खिलेगा कमल, कांग्रेस-आप पस्त
कई दिनों के शोर शराबे के बाद दिल्ली में नगर निगम का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से समाप्त हो गया है। इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला दिखा। रविवार को खत्म हुई 270 सीटों की वोटिंग के बाद तमाम टीवी चैनल के एक्जिट पोल सामने आ गए हैं।
Also read: गांधी के सपनों को पूरा करेगी बिहार सरकार!
दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर एक बार फिर बीजेपी का कब्जा हो सकता है। तीनों नगर निगमों की 270 सीटों पर वोट डाले गए। 2 सीटों पर वहां से एक-एक उम्मीदवार की मौत की वजह से वोटिंग नहीं हुई। नतीजों का ऐलान 26 अप्रैल को होंगे लेकिन एग्जिट पोल्स के अनुमान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए बड़े झटके की तरह हैं।
अलग-अलग टीवी चैनल के एग्जिट पोल में बीजेपी को तीसरी बार एमसीडी में बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है। एबीपी न्यूज-सी वोटर्स के एग्जिट पोल्स में तीनों नगर निगमों में बीजेपी को 218 सीटें, आम आदमी पार्टी को 24 सीटें, कांग्रेस को 22 सीटें और अन्य को 8 सीटें मिल सकती हैं।
वहीं एक्सिस-माई इंडिया के एग्जिट पोल्स में भी ऐसे ही नतीजों के अनुमान लगाए गए हैं। एक्सिस-माई इंडिया के मुताबिक बीजेपी को 202 से 220 सीटें मिल सकती हैं। आप को 23 से 35 सीटें, कांग्रेस को 19 से 31 सीटें और अन्य को 2 से 8 सीटें मिल सकती हैं।
फिलहाल असली रिजल्ट का ऐलान 26 अप्रैल को होगा, उससे पहले इन तमाम टीवी चैनलों ने सर्वे ने बीजेपी धेमे में खुशी भर दी है, वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी का चुनाव लड़ रही है। उसे एमसीडी चुनाव से बड़ी उम्मीदें है। कांग्रेस को भी एमसीडी चुनाव में वोट प्रतिशत के साथ ही विधानसभा चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।