रामनवमी पर अपने इलाके में रहे विधायक : CM नीतीश

0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी विधायकों से इस बार रामनवमी के दौरान अपने क्षेत्र में रहने की सलाह दी है। नीतीश ने शुक्रवार की शाम अपने पार्टी के विधायक दल की बैठक में साफ कहा कि उन्हें आशंका है कि इस बार सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश होगी, इसलिए सभी विधायक अपने इलाके में कैंप करें और ऐसे लोगों पर नजर रखें ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना नही हो।

सचेत और सतर्क रहने की आवयकता है

सीएम नीतीश ने इस बैठक में माना कि हाल के समय में सामाजिक सद्भाव बिगारने की कोशिश जगह-जगह हुई है। इसके बाद उन्हें और अधिक सचेत और सतर्क रहने की आवयकता है। हालांकि, उनका कहना था कि वह खुद भी बड़ी घटना पर नजर रख रहे हैं।

also read : गुजरात की याद दिला गया यूपी में राज्यसभा चुनाव

टिप्पणिया इस बैठक में नीतीश कुमार ने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक के बारे में भी विधायकों को सफ़ाई दी। उन्होंने कहा कि के एस द्विवेदी के पुराने सभी कागजातों की विस्तृत जांच के बाद ही उन्होंने इस पद का भार दिया है।

जब दंगे में एक हजार से अधिक लोग मारे गये थे

ऐसा माना जा रहा कि सीएम नीतीश ने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी के दवाब की वजह से एस द्विवेदी को पुलिस महानिदेशक बनाया है। गौरतलब है कि द्विवेदी,1989 में भागलपुर के एसपी थे, जब दंगे में एक हजार से अधिक लोग मारे गये थे।

NDTV NEWS

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More