दिनभर की ऊहापोह के बाद आये राज्यसभा के नतीजे
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार का दिन राज्यसभा के लिए हो रहे चुनाव के चलते ऊहापोह भरा रहा. इसी ऊहापोह और शिकायतों के चलते मतगणना दो घंटे देर से शुरू हुई. मतगणना शुरू होते ही शिकायतों का अंबार लग गया. उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद नतीजों के इंतजार के बीच चुनाव आयोग ने क्रॉस वोटिंग की शिकायत के बाद वोटों की गिनती पर रोक लगा दी थी. बाद में आयोग ने यह रोक हटा ली. यूपी में वोटों की गिनती दोबारा शुरू की गई.
अग्रवाल की सबसे ज्यादा शिकायत
नितिन अग्रवाल और नितिन अग्रवाल की सबसे ज्यादा शिकायत की गयी. आरोप लगाया गया कि अधिकृत एजेंट को दोनों ने वोट नहीं दिखाये, इसलिए इन दोनों का वोट निरस्त किया जाना चाहिये. इस शिकायत के निस्तारण तक काउंटिंग रुकी रही. बीएसपी की ओर से सतीश मिश्रा ने मूल रूप से यह शिकायत की थी.
also read : राज्यसभा चुनाव LIVE: BSP को झटका, योगी की बैठक में पहुंचे MLA अनिल सिंह
ज्ञात हो कि राज्यसभा की 10 सीटों के लिए काउंटिंग हुई. 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी के 9, सपा और बसपा का 1-1 प्रत्याशी मैदान में थे.इस घटना के बाद राज्यसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया. 10वीं सीट के लिए बीजेपी और विपक्ष में जोरदार टक्कर रही.
सीसीटीवी में वोट दिखाने का वीडियो रिकार्ड मौजूद
बाद में नितिन ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ललई यादव को अपना वोट दिखाया था और अनिल सिंह ने लालजी वर्मा को वोट दिखाया था. बाद में शिकायत इस आधार पर निरस्त की गयी कि सीसीटीवी फुटेज इन दोनों के पक्ष में है. सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी में वोट दिखाने का वीडियो रिकार्ड मौजूद मिला.
बाद में खबर आयी कि बसपा प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर और भाजपा प्रत्याशी अनिल अग्रवाल के पक्ष में पड़े एक-एक वोट रद हो गये हैं. इससे लोगों की दिलचस्पी और बढ़ गयी.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)