क्या आपने देखा…गावस्कर का नागिन डांस

0

श्री लंका, बांग्लादेश और भारत के बीच खेली गई निदाहास टी20 ट्रोफी को खेल के इतर जिस चीज के लिए याद किया जाएगा वह होगा नागिन डांस। इसका नशा न सिर्फ खिलाड़ियों और दर्शकों पर रहा बल्कि कॉमेंटेटर भी इससे बच नहीं पाए। भारत का स्कोर 9.1 ओवर में दो विकेट पर 82 रन था जब क्रीज पर रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे तब गावसकर ने नागिन डांस का पोज बनाया।

आखिरी गेंद पर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया

रविवार को श्री लंका की राजधानी कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदाहास ट्रोफी के फाइनल में भारतीय टीम के सामने 167 रनों का लक्ष्य था जो उसने दिनेश कार्तिक के छक्के की मदद से पारी की आखिरी गेंद पर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया।

श्री लंका के खिलाफ दूसरे मैच में जीत के बाद पूरी बांग्लादेशी टीम ने यह नागिन डांस किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर नागिन डांस की तस्वीरें खूब वायरल हुईं। फाइनल मैच के दौरान स्क्रीन पर मुश्फिकुर रहीम का चेहरा आते ही ली ने गावसकर से नागिन डांस का अनुरोध किया। गावसकर ने बिना देर किए नागिन डांस करना शुरू कर दिया।

also read : कार्तिक ने ऐसी बीन बजाई कि बांग्लादेश भूल गया नागिन डांस

भारतीय और श्री लंकाई फैंस ने भी स्टैंड में बांग्लादेशी टीम को टारगेट करते हुए नागिन डांस का पोज बनाया।दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पिछले मैच में श्री लंका को हराने के बाद नागिन डांस का पोज किया था। यह सब उसी के ‘जवाब’ के तौर पर किया गया लगता है।

छक्का लगाकर मैच भारत के पाले में कर दिया

भारत की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का अहम रोल रहा। कार्तिक ने महज 8 गेंदों पर 29 रन बनाए। इसमें पारी की आखिरी गेंद पर लगाया गया छक्का भी शामिल है। भारत को आखिरी गेंद पर पांच रनों की जरूरत थी लेकिन कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर मैच भारत के पाले में कर दिया।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More