पाक ने तोड़ा सीजफायर, 5 की मौत दो घायल
पाकिस्तान(Pakistan) की तरफ से सीजफायर उल्लंघन का सिलिसला जारी है। रविवार को कश्मीर के पुंछ इलाके के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान(Pakistan) द्वारा सीजफायर उल्लंघन किया गया। इस घटना में अब तक 5 लोगों के मारे जाने और 2 लोगों के घायल होने की खबर है। मारे गए पांच में से 4 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों ने घटना की पुष्टि की और बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
2018 में अबतक 432 बार पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान(Pakistan) की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की कई घटनाएं हो चुकी हैं। गृह मंत्रालय ने अपने लिखित जवाब में जानकारी दी थी कि 2018 के फरवरी तक कुल 432 सीजफायर के मामले दर्ज किए गए हैं। जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘अभी तक इस हमले में 5 लोगों के मारे जाने और 2 के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
Also Read : पिता ने आतंकी बेटे का शव लेने से किया इंकार
हाजिपोरा में एसएसपी शोपियां की गाड़ी पर आतंकी हमला
बता दें कि शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर के हाजिपोरा में एसएसपी शोपियां की गाड़ी पर आतंकी हमला किया गया। हालांकि, इस हमले में किसी तरह के जान-माल की कोई हानि नहीं हुई। 15 मार्च को भी आतंकियों ने बीजेपी नेता अनवर खान के काफिले पर हमले की कोशिश की थी। खान इस आतंकी हमले में बाल-बाल बचे थे।
नवभारत टाइम्स