Video : ये भिखारी नाली के मलबे और कचरे से दीवारों पर करता है चित्रकारी
इस धरती पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है और जिसमें प्रतिभा होती है उसे सुविधाओं की जरूरत नहीं होती। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे एक वारयल वीडियो में। इस वीडियो में एक भिखारी जैसा दिखने वाले व्यक्ति का टैलेंट लेखकर लोग हैरान रह गए।
भिखारी की कमाल की चित्रकारी
दिखने में कुछ खास नहीं लेकिन कमाल की खासियत है। जब वो चित्रकारी करता है तो उसे ब्रश की जरूरत नहीं पड़ती उसके लिए झाड़ियां और घास-फूस ही उसका ब्रश बन जाती हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति दीवार पर चित्रकारी करता नजर आ रहा है उसके पास पेंटिंग करने का कोई सामान नहीं है वह एक पॉलीथीन बैग लेकर चलता है जिसमें कुछ रंगों के पैकेट होते हैं और कुछ नहीं।
Also read : जबरन मतदान कराने के लिए आईपीएस से भिड़े भाजपा प्रत्याशी
https://www.facebook.com/prakash.rai.71/videos/1664197363649725/
वीडियो में व्यक्ति अपने रंगों का जादू दीवार पर चलाना शुरू करता है तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है। व्यक्ति ब्रश का इस्तेमाल नहीं करता बल्कि वह आस पास उगी घास-फूस के जरिए और पास ही बह रही नाली के मलबे का उपयोग कर दीवार पर कुछ आकृतियां उकेरने लगता है।
देखते ही देखते वह व्यक्ति दीवार पर अपनी कलाकारी के जलवे बिखेर देता है और वहां खड़े लोग हैरत में पड़ जाते हैं कि कोई व्यक्ति नाली के मलबे का इस्तेमाल कर इतनी अच्छी चित्रकारी कैसी कर सकता है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो असम का है जिसे प्रकाश राय नाम के व्यक्ति ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है।