1 अप्रैल से मोदी सरकार देश में लागू कर रही है ये नियम
नोटबंदी से पहले पीएम मोदी का वो भाषण आज तक आप भूल नहीं पाये होंगे। इस बार 31 मार्च यानी 12 बजे के बाद फिर से एक बार पीएम मोदी करेंगे घोषणा। जी हां अब फिर से एक बार एक घोषणा होगी और बहुत सारे नियम बदल जायेंगे। मोदी सरकार 1 अप्रैल से देश में नये नियम लागू करने जा रही है। ये नए नियम नौकरीपेशा लोगों के द्वारा दिये जाने वाले टैक्स से जुड़े हैं क्योंकि हर नौकरीपेशा व्यक्ति की चाहत है कि अधिक से अधिक कमाई और कम से कम टैक्स देना पड़े।
टैक्सपेयर्स के लिए हुआ बदलाव
इस साल पेश हुए बजट 2018-19 में इनकम टैक्स स्लैब में हालांकि कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन कुछ ऐसे प्रस्ताव किए गए हैं जो 1 अप्रैल 2018 से लागू हो रहे हैं। अगर आप भी टैक्सपेयर्स हैं तो आपको इन नियमों को जानना आवश्यक है। देश के 19 राज्यों में इस समय भाजपा की सरकार है।
Also read : वीडियो : हाई-प्रोफाइल महिलाओं की किटी पार्टी, खेल ऐसा कि दांतों तले दबा लेंगे उंगली
भाजपा सरकार ने पिछले तीन साल में कुछ बेहद जरुरी कदम उठाए हैं। जिनका लाभ देश के वो निचले तबके के गरीब, असहाय, बुजुर्गों और महिलाओं पर पड़ा है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही नियम बताने जा रहे हैं, जो 1 अप्रैल से देश में नए नियम लागू होंगे। जबकि नौकरीपेशा लोगों को 40 हजार रुपए स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ दिया गया है।
नौकरीपेशा लोगों को थोड़ी राहत देते हुए मौजूदा टैक्सेबल इनकम में से 40 हजार रुपये का स्टैडर्ड डिडक्शन दिया है। इसके अलावा 1 अप्रैल से म्यूचूअल फंड पर आज जो भी कमाई करेंगे उस पर आपको 10 फीसदी टैक्स देना होगा। इससे आपको स्टॉक्स से होने वाली कमाई पर भी टैक्स देना होगा।
Also read : जबरन मतदान कराने के लिए आईपीएस से भिड़े भाजपा प्रत्याशी
इसके अलावा मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत 1,200 करोड़ का बजट पेश किया है जिसमें टीबी रोगियों को भी राहत देते हुए 600 करोड़ का बजट पेश किया है। साथ ही उज्ज्वला योजना का बजट 8 करोड़ दिया गया है। इसके अलावा मुफ्त बिजली कनेक्शन के साथ ही 2 करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है।