…जब तोते की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ पूरा मोहल्ला
यूपी के एक घर में तोते का अंतिम संस्कार किया गया। जी हां चौकिये नहीं यूपी के अमरोहा के एक घर में में एक तोते की मौत के बाद उसका पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। पशु-पक्षी और मनुष्य के प्रेम की कई कहानियां आपने सुनी होंगी। ऐसा ही एक मामला यूपी में सामने आया है। यहां अमरोहा में एक शख्स ने अपने पालतू तोते का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार ( Funeral ) किया।
also read : आज मोदी के ‘काशी’ में मैक्रों करेंगे नौकाविहार
तोते का मालिक पंकज कुमार का कहना है कि उन्होंने उस तोते को 5 साल पहले पाला था जब वह घायल हो गया था। उन्होंने उसका इलाज अपने बेटे से ज्यादा अच्छे से किया। अमरोहा के हसनपुर में रविवार को पंकज कुमार ने तोते मिट्ठू की तेहरवी पर के लिए हवन भी रखा।
आसपड़ोस के लोगों को भी बुलाया
इस मौके पर पंडित को भी बुलाया गया और यज्ञ भी किया गया। पंकज ने मिट्ठू की तेहरवी के भोज के लिए रिश्तेदारों और आसपड़ोस के लोगों को भी बुलाया। साल 2013 में मिट्ठू चील के पंजों से छूटकर पंकज की छत पर गिरा। इसके बाद पंकज ने उसकी मरहम-पट्टी की और उसके बाद से वह उनके साथ रहने लगा।
गूगल समाचार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)