मोदी और मैक्रोन का आज होगा काशी आगमन

0

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन का आज काशी आगमन होगा। दोनों मेजबानों के स्वागत में कोई कमी न रहे उसके लिए सांस्कृतिक मंत्रालय से लेकर पार्टी और जिला प्रशासन जीतोड़ मेहनत कर रहे है। दोनों मेहमानों के स्वागत में सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य हो इसके लिए जल-थल और नभ तीनों जगहों से निगहबानी रहेगी।

काशी में एसपीजी के साथ ही फ्रांस के सुरक्षाकर्मी भी आ चुके हैं। शनिवार को पीएमओ का एक दस्ता डीरेका और अस्सी घाट से लेकर दशाश्वमेघ घाट तक स्टीमर से तैयारियों का जायजा लिया। हालांकि अभी भी एक चुनौती यह बनी हुई है कि पीएम नरेंद्र मोदी मैक्रोन को लेकर दुर्गन्ध भरे गंगा जल में नौका विहार करेंगे?

Also Read : बड़बोलेपन में नप गए भाजपा नेता, दर्ज हुई FIR

अस्सी घाट पर पारंपरिक तरीके से शंख-डमरुओं की गड़गड़ाहट और मन्त्रों से स्वागत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और इमैनुअल मैक्रोन नौका विहार के लिए निकलेंगे तो उन्हें खुद का तुलसीघाट पर लगा कटआउट आकर्षित करेगा।

अखाड़ों के लिए मशहूर शहर बनारस के मल्ल पहलवानी करते दिखेंगे तो वही महिला पहलवान भी दांव-पेंच लगाती रहेंगी। इन सबके अलग गोस्वामी तुलसीदास जी की कर्मभूमि होने के कारण गोस्वामी जी का कटआउट भी लोगों के मन में रामभक्ति का भाव लाएगा इसके साथ ही रामराज्याभिषेक की चौपाइयों से घाट गूंजेगा।

जैसे ही मोदी-मैक्रोन तुलसीघाट पहुंचेंगे राम-जानकी के स्वरुपों की आरती भी भक्ति का अलख जगायेगी। कुल मिलाकर भक्ति और संस्कृति का मिश्रित झलक या यूं कहें कि लघु भारत को दिखाने की पूरी तैयारी की गई है। साथ ही स्कूली बच्चे हाथों में ध्वज लेकर पीएम और राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे।

पीएम नरेंद्र और मैक्रोन जैसे ही केदारघाट की ओर बढ़ेंगे उन्हें मथुरा से आए गीतांजलि के नेतृत्व में एक दल मधुर-कुटीर का प्रदर्शन करेगा। इसमें कलाकार मोरपंख से राधा प्रेम को दिखाने की कोशिश करेंगी। इसके बाद मानसरोवर घाट पर नैनीताल से आए 4 बच्चे स्वच्छता गीत प्रस्तुत करेंगे। इसके पहले दरभंगा घाट पर 51 सदस्यीय दल शास्त्रीय संगीत का दल रहेगा जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोहेंगे।

(साभार- भदैनी मिरर)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More