गोरखपुर में सीएम योगी खेलेंगे होली, गाएंगे फगुआ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री का ये दौरा पूरी तरह से होली के रंगों में सराबोर होगा। हर साल की तरह इस बार भी योगी सबसे पहले गुलरिहा में आयोजित नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में शामिल होंगे। उसके बाद वहां आये हुए श्रद्धालुओं को भी सीएम योगी संबोधित करेंगे।
होलिका दहन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
इसके बाद सीएम योगी पांडेयहाता में होलिका दहन उत्सव में भाग लेंगे। इस अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा में को न सिर्फ मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे बल्कि वो खुद इस शोभा यात्रा में पान्डेय हाता से लेकर घंटाघर तक शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गोरक्षनाथ मंदिर में आयोजित होलिका दहन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। होली के दिन यानि कि कल सुबह मुख्यमंत्री योगी मंदिर परिसर में अपनी परंपरागत पूजा के बाद परिसर में जलने वाले सम्मत की राख को अपने माथे से लगायेंगे।
also read : #HappyHoli : इस रेसिपी से होली पर मेहमानों का करें खुश
इसके बाद सात दशक से अधिक समय से आयोजित हो रहे परंपरागत नरसिंह शोभा यात्रा की अगुवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी सुबह साढ़े आठ बजे घंटाघर पहुंचेगे। यहां पर पूजा अर्चन के बाद सीएम इस जुलूस की अगुवाई करेंगे।
मंदिर के चबूतरे पर मंदिर के लोगों के साथ फगुआ
ये शोभा यात्रा घंटाघर से निकलकर मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरणलाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास, चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर पर सम्पन्न होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी गोरक्षनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले फगुआ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। और मंदिर के चबूतरे पर मंदिर के लोगों के साथ फगुआ भी गायेंगे।
हिन्दुस्तान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)