गुलाल-अबीर के बीच होली की धूम
हुरियारे तैयार हैं, पिचकारियां भरी जा चुकी हैं। गुलाल और अबीर की खरीदारी अंतिम दौर में है। त्योहार की मस्ती चरम पर है। खुशियों के इस दौर में जरूरी है हम थोड़ा सतर्क भी रहें। त्योहार का मजा लेना है तो पेट्रोल आज ही भरवा लें क्योंकि दो बजे तक मेट्रो नहीं मिलेगी। जिन्हें त्योहार के बाद ट्रेन पकड़नी है वो भी थोड़ा तत्काल के टिकट लेने के लिए तैयार हो जाएं।
बाजार में कई तरह के रंग आते हैं। इनमें कई तरह के हानिकारक केमिकल भी होते हैं। इनसे चेहरे की रौनक कम हो जाती है। इसलिए अब ज्यादातर लोग हर्बल रंगों से होली खेलते हैं। फूलों की होली का भी चलन बढ़ रहा है। होली खेलने से पहले स्किन पर अच्छी तरह से तेल या क्रीम लगाना चाहिए। इससे बाद में होने वाली एलर्जी से बचा जा सकता है।
Also Read : गार्ड की मामूली नौकरी कर बेटे को बनाया बड़ा अफसर
बाजारों में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
त्योहार को लेकर पुलिस ने बाजारों व माल में सुरक्षा बढ़ा दी है। अमीनाबाद मार्केट, भूतनाथ, आलमबाग, चौक व हजरतगंज समेत सभी इलाकों के बाजारों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस का खुफिया तंत्र सादे कपड़ों में अराजकतत्वों पर नजर रख रहा है।
ऐसे छुड़ाएं रंग
होली खेलने के बाद सबसे बड़ी टेंशन होती है कलर छुड़ाना। होली खेलने के बाद 5-10 मिनट पानी में रहें और स्किन को रगड़ें नहीं। नींबू के रस, दही और चंदन को मिक्स करके बॉडी पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें। मैदा या आटा लगाकर भी रंग छुड़ाया जा सकता है। स्किन पर रंग के धब्बे हैं तो उन्हें एक-दो दिन का समय दें।