#UPInvestorsSummiT :’इन्वेस्टर्स समिट’ के लिए तैयार है लखनऊ

0

कल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज होना है, इसको देखते हुए आज राजधानी लखनऊ में रंग-रौगन को फाइनल टच दे दिया गया है। ये समारोह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा। ये कार्यक्रम एतिहासिक होगा ऐसे कयास भी लगाये जा रहे हैं। इसके लिए गोमतीनगर विभूतीखंड और इंदिरानगर के आस पास के क्षेत्रों को किले में तब्दील कर दिया गया है।

चारो तरफ हर चौराहों पर एक पुलिस जीप के साथ दो चार पुलिस ऑफिसर और कांस्टेबल तैनात किये गये हैं। बीते दिनों से चल रहे राजधानी लखनऊ में फूटपाथ, दीवारों पर चल रही रंगाई-पुताई भी आज समाप्त हो गई। साथ ही मेहमानों के स्वागत के लिए फूटपाथ के किनारे-किनारे रंग बिरंगे फूलों के गमलों से सजा दिया गया है।

also read : ऐसा था, कोठारी का फर्श से अर्श तक का सफर

इन्वेस्टरर्स समिट के आगाज के लिए मंत्रियों के स्वागत औऱ उपलब्धियों को बताने वाले बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाये गये हैं। जिसमें प्रदेश के खाद्यान्न उत्पादन में सबसे अव्वल बताने वाले संदेश लिखे होने के साथ ही स्वछता बनाये रखने के संदेश लिखे हैं।

पान और आरती से होगा स्वागत

समिट में हिस्सा लेने वाले मेहमानों का स्वागत आरती की थाल के साथ होगा। जिसके बाद मेहमानों को पान का स्वाद भी चखाया जाय़ेगा। इतना ही नहीं मेहमानों के सामने नवाबी ठाठ से संबधित खानपान को परोसे जाने की पूरी तैयारी की गई है।

चौराहों पर लगे स्वछता और स्वागत के होल्डिंग

पूरे गोमतीनगर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। फूटपॉथ से लेकर सड़को के किनारे-किनारे रंगाई पुताई का काम पूरा हो चुका है। साथ ही बड़े बड़े होर्डिंग्स लगा दिये गये हैं जिसमें प्रदेश के यूपी पुलिस, उत्पादन और स्वछता के संदेश लिखे हुए है। साथ ही इन होर्डिग्स पर लिखा है कि लखनवी तहजीब से करेंगे मेहमानों का स्वागत।

रात में लाइटों से जगमगा रहा है लखनऊ

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर लोहियापथ विभूतीखंड और आसपास के सड़को के किनारे खंम्भों और चौराहों पर लाइट और झालरों ने राजधानी की रौनक में चार चांद लगा दिया है।समिट की तैयारियोंं में बाराबंकी, फैजाबाद, इटावा से बुलाए गए खास रंगाई पुताई वाले मजदूर।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More