देश की सबसे बड़ी डकैती को नाकाम कर कांस्टेबल ने बचाए 925 करोड़
एक कांस्टेबल की दिलेरी से विफल हुई देश की सबसे बड़ी बैंक डकैती के प्रयास ने पुलिस के ही नहीं आरबीआई के भी होश उड़ा दिए हैं। जयपुर के सी स्कीम स्थित एक्सिस बैंक में 925 करोड़ की डकैती को विफल करने में जहां पुलिस का एक कांस्टेबल हीरो साबित हुआ, वहीं दूसरी ओर यह बैंक विवादों में घिर गई है। एक्सिस बैंक की इस मुख्य ब्रांच से अन्य ब्रांचों को पैसा भेजा जाता है। लेकिन सोमवार देर रात को जब यह वारदात हुई उस दौरान बैंक में मौजूद कैश को लेकर कुछ अनियमितताएं भी सामने आईं। जिन पर आरबीआई ने आपत्ति जताते हुए एक्सिस बैंक से रिपोर्ट मांगी है।
जब एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में डकैत का प्रयास हुआ उस दौरान बैंक में करीब 925 करोड़ रुपए थे। आरबीआई के अनुसार बैंक में मौजूद कैश लिमिट से करीब 300 करोड़ रुपए अधिक था।नियमानुसार बैंक को यह अतिरिक्त राशि आरबीआई में जमा करानी थी। लेकिन फिर भी बैंक में तय लिमिट से ज्यादा कैश क्यों मौजूद था। हालांकि इस वारदात ने एक्सिस बैंक के साथ आरबीआई के रवैये पर भी सवाल खड़े किए है।
किसी भी बैंक की चेस्ट ब्रांच में मौजूद कैश को लेकर आरबीआई ऑनलाइन निगरानी करता है। सभी चेस्ट ब्रांच वहां मौजूद कैश की रिपोर्ट आरबीआई को भेजते है। वहीं एक्सिस बैंक के तय लिमिट से ज्यादा कैश रखने पर आरबीआई ने सख्ती दिखाते हुए बैंक से रिपोर्ट मांगी है। आरबीआई के अनुसार एक्सिस बैंक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : सड़क हादसे में पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन घायल, एक की मौत
जयपुर के पॉश इलाके सी-स्कीम में सोमवार देर रात एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में रात करीब 2.30 बजे 13 डकैत घुस गए। इस दौरान उन्होंने बैंक के बाहर मौजूद प्राइवेट गार्ड को पीटा और उसे बांधने का प्रयास किया। लेकिन तभी बैंक के अंदर मौजूद राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल सीताराम ने हवाई फायर कर दिया। जिसके बाद बदमाश उलटे पांव भाग खड़े हुए। जानकारी के अनुसार बदमाशों के पास चार पिस्टल सहित अन्य हथियार थे।
बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज पुलिस के लिए अहम कड़ी साबित हो सकती है। हालांकि वारदात के 24 घंटे बीतने के बाद भी अब तक किसी भी बदमाश को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। लेकिन जयपुर पुलिस कमिश्नर ने दावा किया है कि वे 48 घंटे के दौरान बदमाशों को पकड़ लेंगे। वहीं जयपुर शहर के बीचोंबीच स्थित एक्सिस बैंक में डकैती के प्रयास ने सुरक्षा सवालों पर फिर सवाल खड़े कर दिए है।
(साभार- अमर उजाला)