कांग्रेस विधायक के खिलाफ ‘हनी ट्रैप’ और ‘ब्लैकमेलिंग’ केस दर्ज
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक के ‘हनी ट्रैप’ और ब्लैकमेलिंग केस में नया मोड आ गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बनाई गई जर्नलिज्म की स्टूडेंट की शिकायत पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ रेप और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेल में बंद छात्रा ने भोपाल डीआईजी के नाम एक आवेदन पुलिस को भेजा था, जिसमें विधायक पर रेप करने और फिर उसे एक झूठे मामले में फंसाने का जिक्र किया गया था। इस आवेदन की तस्दीक करने के बाद गुरुवार देर रात को महिला थाने पर विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
also read : यूपी के DG होमगार्ड ने खाई राम मंदिर निर्माण की कसम
वहीं, इस मामले में छात्रा की मां ने डीआईजी को अलग से शिकायत की थी कि विधायक कटारे ने उनका अपहरण कर उनसे जबरन कुछ कागजातों पर साइन कराए और दबाव डालकर वीडियो बनाया गया। ब्लैकमेलिंग मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच अब कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के मोबाइल की पड़ताल करेगी।
मोबाइल में मामले से जुड़े डाटा की भी जांच करेगी
क्राइम ब्रांच ने हेमंत कटारे को नोटिस जारी कर मोबाइल जब्त कराने के लिए कहा था। काफी आनाकानी करने के बाद विधायक ने एक दिन पहले ही मोबाइल फोन क्राइम ब्रांच को सौप दिया था। मोबाइल फोन जब्त करने के बाद क्राइम ब्रांच छात्रा और कटारे के मोबाइल के कंटेंट का मिलान करेगी। साथ ही मोबाइल में मामले से जुड़े डाटा की भी जांच करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)