अच्छा, तो इसलिए गाड़ी के पीछे भागते हैं कुत्ते
सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान आपने कई बार देखा होगा कि कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे लग जाते हैं और काफी दूर तक भौंकते हुए आपकी गाड़ी का पीछा करते हैं। जब आपके साथ यह होता होगा तो आपके दिमाग में यह प्रश्न जरूर उठता होगा कि आखिरे कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यों भागते हैं। चलिए आज हम आपके इसका रहस्य बता देते हैं।
आपने देखा होगा कि जब आपकी गाड़ी कहीं खड़ी होती है तो कुत्ते उस पर पैर उठाकर पेशाब कर देते हैं। दरअसल वह पेशाब करके अपना इलाका तय करते हैं और अपने इलाके की लगभग हर चीज पर अपनी गंध छोड़ते हैं। जब आपकी गाड़ी वहां से किसी अन्य कुत्ते के इलाके में जाती है तो उसे उसकी गंध लग जाती है और वो ये समझता है कि उसके इलाके में कोई घुसपैठ कर रहा है। इसलिए वह अपना इलाका बचाने के लिए गाड़ी के पीछे दौड़ता है और उस पर हमला करता है।
Also read : सांप और इंसान में है यहां ‘बाप-बेटे’ का रिश्ता
ऐसा ही तब होता है जब किसी अन्य इलाके का कुत्ता दूसरे कुत्ते के इलाके में घुस जाता है। उस इलाके के सारे कुत्ते उसे वहां से भगाने के लिए उसपर हमला कर देते हैं और अपना इलाका बचाते हैं। इसके अलावा कुत्ते छोटे जानवर, बिल्ली और बाइक का भी पीछा करते हैं, जैसे वो गेंद, डिस्क और अन्य खिनौने को पकड़ते हैं। गाड़ियां उनका ध्यान खींचती हैं और गाड़ियों के पीछे भागने से उन्हें यह भी लगता है कि वह उस गाड़ी को डराकर भगा रहे हैं और इससे वह खुद को बलवान समझते हैं।