लखनऊ महोत्सव तक पहुंची एटा के घुंघरु और घंटियों की खनक
आग में जल कर ही पीतल सोना होता है इस कहावत को सच सबित कर रहे हैं इमरान खां। इमरान पीतल के सजावटी सामान को आग में गला कर जब सांचे से उतारते हैं तो सोना भी फीका लगने लगता है। इतना ही नहीं जब लोग इन पीतल के सामानों को देखते है तो उन्हें एक ही नजर में पसंद आ जाता है। हम बात कर रहे लखनऊ महोत्सव में लगे इमरान खां के स्टॉल की जिसमें वे पीतल के घुंघरु औऱ घंटियां और विंड चेम बेचते है। आपको बता दे कि सीएम की एक राज्य एक उत्पाद के तर्ज पर ही यूपी के सभी जिलों के उत्पादों को बढावा दिये जाने के पहल है। इसी के तहत यूपी दिवस में इन स्टॉलों को खास तवज्जों दिया जा रहा है।
also read : कासगंज में हालात हुए काबू, मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा
यूपी के एटा से आये इमराम खां कच्ची पीतल को आग में गला कर सांचे में उतारते है। इनकी स्टॉल पर न सिर्फ घुंघरु, घंटियां और वास्तु में सजाये जाने वाले औऱ भी कई साजों समान मिलते है। एटा के इमरान पिछले 25 सालों से पीतल के साजों समान बना रहे हैं। इमरान के हाथों के बने घुंघरु जब डांसरों के पैरों पर छनकते है तो दूसरी तरफ मंदिरों में बजने वाले घंटी की गूंज उनकी मेहनत की गवाह बनते हैं।
मंदिर की घंटी से लेकर घुंघरु भी हैं यहां
मंदिर में बजाई जाने वाली घंटियां और घुंघरु बनाते हैं। इसके अलावा घर में वास्तु के हिसाब से सजाये जाने वाले सजावती समान भी उपलब्ध है। इतना ही नहीं विंडचेम और अन्य वास्तु व साज और सामान्य बेचते है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।