दावोस समिट : योग सिखाएंगे रामदेव के शिष्य
स्विटज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की सालाना बैठक (दावोस समिट) की शुरुआत हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी शाम 3.45 बजे (भारतीय समयानुसार) इस समिट का उद्घाटन करेंगे और ओपेनिंग स्पीच देंगे। समिट में पहली बार दुनिया को योग मंत्र और भारत के लज़ीज व्यंजनों का स्वाद भी मिलेगा।
दावोस में योग सिखाएंगे पतंजलि योग पीठ के आचार्य
पांच दिन तक चलने वाले दावोस समिट में इस बार रोज़ाना सुबह शाम दुनिया के शख्सियतों को योग की क्लास भी दी जाएगी। इसके लिए पीएम मोदी के डेलीगेशन के साथ पतंजलि योग पीठ के दो योग आचार्य भी गए हैं। आचार्य स्मित और आचार्य भारद्वाज दावोस समिट में शिरकत कर रहे राष्ट्राध्यक्षों, दुनिया के टॉप कंपनियों के सीईओ और अन्य शख्सियतों को योग सिखाएंगे।
Patanjali's Yog Acharyas – Acharya Bhardwaj & Acharya Smit will be conducting Yoga sessions at @wef at @Davos, first time in history of the forum. pic.twitter.com/dDoijtBiPO
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) January 20, 2018
आचार्य स्मित और आचार्य भारद्वाज ने दावोस समिट में योगाभ्यास को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पीएम की वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग सिखाने का मौका मिला है।
Also Read : …तो क्या दावोस में पिकनिक मनाने गए थे पीएम : राहुल बजाज
पहली बार वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में होगा योगाभ्यास
योग गुरु रामदेव ने बताया, ‘ये पहली बार है जब वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) पर योगाभ्यास किया जाएगा। हमारे दो आचार्य दावोस पहुंचे हैं। दोनों आचार्य वहां सुबह और शाम में योग कराएंगे।’ दोनों ही आचार्यों ने रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के संचालन में योग की शिक्षा पाई है। दावोस रवाना होने से पहले दोनों ने रामदेव का आशीर्वाद लिया।
(साभार- न्यूज 18 हिंदी)