…जब क्रिकेटर बनकर कर मैदान में उतरे केजरीवाल
ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मसले पर अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) के 20 विधायकों की सदस्यता पर चुनाव आयोग की तलवार लटकी है, वहीं दूसरी तरफ खुद पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन तमाम मुसीबतों से दूर क्रिकेट का लुत्फ उठाते देखे गए।
कटाक्ष करते हुए कहा कि गेंदबाज सही नहीं है
लक्ष्मी नगर इलाके में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने पिच पर खुद ही बल्ला थाम लिया और पारी खेलने की शुरुआत की। केजरीवाल ने इधर बल्ला थामा और उधर से गेंदबाजी करने के लिए दौड़ा गेंदबाज गेंद नहीं फेंक पाया। केजरीवाल ने अपने पुराने अंदाज में गेंदबाज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गेंदबाज सही नहीं है।
also read : HC: ‘राजीव’ को ‘अटल’ नहीं बना पाएंगी वसुंधरा
दूसरी गेंद पर केजरीवाल ने ऑफसाइड में गेंद को बड़ी खूबसूरती से कट लगाया। क्रिकेट के मोर्चे पर केजरीवाल ने अच्छा दांव खेला। तालियां बजीं लेकिन इन तालियों के शोर में अपने विधायकों की कुर्सी जाते देख पार्टी और नेताओं के चेहरे पर आने वाली शिकन छुपाए नहीं चुप रही है।
जमीन पर उनके लिए एक और मोर्चा खुल गया है
BJP और कांग्रेस ने केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है वहीं आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगा रही है। केजरीवाल जहां एक युद्ध हाईकोर्ट में लड़ रहे हैं वहीं अब राजनीतिक जमीन पर उनके लिए एक और मोर्चा खुल गया है।
AAJTAK
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)