बेहोशी की हालत में मिले प्रवीण तोगड़िया, अस्पताल में भर्ती
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की गुमशुदगी को लेकर सोमवार को दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा। वीचएपी के विरोध-प्रदर्शन और तमाम तरह की अफवाहों के बीच वह रात लगभग 9 बजे अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोशी की हालत में मिले। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर है।
इलाज के लिए चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया है
अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि लापता होने के दौरान वह कहां रहे और उनके हुआ क्या था?जानकारी के मुताबिक किसी शख्स ने फोन कर के उनके बेहोश होने की जानकारी दी और फिर 108 ऐंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल लाया गया। अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक हाइपोग्लाइसीमिया (कम शुगर लेवल) की शिकायत के बाद तोगड़िया बेहोश हो गए। अचेत अवस्था में मिले वीएचपी नेता को इलाज के लिए चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
also read : राहुल ने अमेठी में टी स्टॉल पर ली चाय की चुस्कियां
डॉक्टरों के मुताबिक शुगर कम होने की वजह से तोगड़िया की तबीयत बिगड़ गई थी। इस बीच वीएचपी नेता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद वहां बड़ी तादाद में वीएचपी कार्यकर्ता भी इकट्ठा हो गए। इसको देखते हुए अस्पताल के आस-पास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए।
बोलने की हालत में नहीं हैं तोगड़िया’
चंद्रमणि अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रूप कुमार अग्रवाल का कहना है कि तोगड़िया को अस्पताल में अचेत अवस्था में लाया गया था। उनका कहना है, ‘उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि अभी वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं। वह हृदय रोग के मरीज रहे हैं, लिहाजा इको-2डी जांच की गई है। बाकी जरूरी जांच बाद में की जाएगी।’ डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि रात 9.20 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मसले पर अहमदाबाद पुलिस का कहना है कि तोगड़िया आखिरी बार ऑटो रिक्शा में सुबह 10.45 बजे एक दाढ़ी वाले शख्स के साथ जाते दिखाई दिए थे। इस बीच वीएचपी के महासचिव चंपत राय ने मीडिया से बातचीत में इस मामले को गंभीर बताते हुए जांच की मांग की है। गौरतलब है कि तोगड़िया को जेड प्लस सिक्यॉरिटी मिली हुई है।
सोमवार सुबह हुए थे लापता
अहमदाबाद के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) जेके भट्ट ने सोमवार शाम को मीडिया को बताया कि न तो राजस्थान पुलिस और न ही गुजरात पुलिस ने तोगड़िया को गिरफ्तार किया है। शहर के पालदी इलाके में स्थित वीएचपी दफ्तर के सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि तोगड़िया रविवार को रात में एक बजे आखिरी बार देखे गए थे। तोगड़िया ने कहा था कि वह दोपहर ढाई बजे तक लौटेंगे। उस वक्त दाढ़ी वाला एक शख्स उनके साथ मौजूद था। तोगड़िया के खिलाफ राजस्थान की गंगापुर सिटी मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने 10 साल पुराने मामले में वॉरंट जारी किया था।
nbt
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)