नये साल पर व्हाट्सएप लाया ये नया फीचर
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने साल 2018 का पहला फीचर चोरी चुपके जोड़ दिया है। व्हाट्स एप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में यह फीचर जुड़ गया है। फेसबुक के अधिकार वाली कंपनी ने वीडियो और ऑडियो कॉल के बीच स्विच का विकल्प दे दिया है। जिससे आप कॉल के दौरान ही वीडियो और ऑडियो कॉल में स्विच कर सकते हैं।
: also read : नीतीश कुमार को मिली बम से उड़ाने की धमकी
हालांकि यह फीचर अभी केवल बीटा 2.18.4 वर्जन पर ही उपलब्ध है। WABetaInfo ने इस बात की जानकारी दी। दरअसल, कंपनी कॉल स्विच के फीचर को यूजर्स के लिए आसान बनाना चाहती है। क्विक स्विच बटन कॉल स्क्रीन पर होगा, जिसे दबाते ही यूजर्स वीडियो से ऑडियो और ऑडियो से वीडियो कॉल में स्विच कर सकता है।
ऐसे करेगा काम
मान लिजिए आप किसी यूजर के साथ ऑडियो कॉल पर है। अगर आपके पास लेटेस्ट बीटा वर्जन है, तो आप क्विक स्विच बटन मिलता है। जिसे प्रेस करते ही दूसरे यूजर के पास वीडियो कॉल की रिक्वेस्ट चली जाती है। अगर दूसरा व्यक्ति आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करता है तो आप वीडियो कॉल पर स्विच कर जाएंगे। ऐसा ही आप ऑडियो कॉल के लिए भी कर सकते हैं। फिलहाल, अगर आपको ऐसा करना है तो आपको कॉल डिसकनेक्ट करना पड़ता है।
timesnow
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)