वाह रे ठंड..यहां ATM मशीन ने भी ओढा कंबल

0

भारत में ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भारी बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी बर्फीले तूफानों की वजह से सब जम सा गया है।ठंड में लाहौल-स्पीति के तापमान और वहां हो रही बर्फबारी को लेकर बैंक द्वारा उठाया गया यह कदम जरूरी है।

ALSO READ : बंगले के अंदर बैठे थे शॉटगन, बीएमसी ने ढहाया अवैध ढांचा

बैंक कर्मचारियों की माने तो एटीएम को कंबल से इसलिए ढका गया है ताकि इस कड़ाके की ठंड में ये मशीनें फ्रीज होकर काम न करना बंद कर दें।

बैंक द्वारा यह कदम उठाया गया

ठंड में अक्सर ऐसा होता है कि एटीएम मशीनें काम करना बंद कर देती हैं। ऐसे में भारी बर्फबारी और जानलेवा ठंड के बीच लोगों को और परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए वहां के बैंक द्वारा यह कदम उठाया गया।

also read : आई लव मुस्लिम्स’ मैसेज भेजा तो BJP नेता ने दी धमकी, युवती ने किया सुसाइड

इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग जितना ज्यादा हो सके उतने गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे हैं लेकिन हिमाचल के लाहौल-स्पीति में एक अजीब वाकया देखने को मिला है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। लाहौल-स्पीति में बैंक कर्मचारियों ने एटीएम को भी कंबल से ढक दिया है और ये कंबल कोई आम कंबल नहीं हैं बल्कि इन्हें विशेष रूप से एटीएम के लिए डिज़ाइन किया गया है। सिर्फ यही नहीं बैंक द्वारा एटीएम के पास हीटर भी लगाए गए हैं।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More