ठंड का कहर : 83 से ज्यादा हो चुकी हैं यूपी में मौंते
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर का प्रकोप जारी है। प्रदेश भर में 83 से अधिक लोगों की ठंड से मौत हो चुकी है। अगर बात करें सूबे की राजधानी लखनऊ की तो लखनऊ में न्यूनतम पारा 3 डिग्री पहुंच गया है और सुल्तानपुर 2.8 के साथ सबसे ठंडा जिला रहा। घने कोहरे और शीतलहर की वजह से सड़क पर वाहनों की गति थम सी गई है। बहुत सारी ट्रेनें और बसें भी रद्द कर दी गई हैं जबकि फ्लाइट्स पर भी मौसम का असर पड़ रहा है।
मौतों का सिलसिला जारी
कड़ाके की ठंड के कारण पूरे प्रदेश में 83 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक मौत बुंदेलखंड में हुई है। बुंदेलखंड के जालौन, चित्रकूट, महोबा सहित अन्य जनपदों में सर्दी के कारण अब तक 40 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इन सबके बीच प्रशासन के इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बहुत सारे स्थानों पर इस कड़कड़ाती ठंड में अलाव की व्यवस्था तक नहीं हो सकी है।
Also Read : साक्षी, गिरिराज, संगीत सोम क्या अमृत बरसाते हैं? : हार्दिक पटेल
दिन में नहीं निकल रही धूप
उत्तर पश्चिम की बर्फीली हवाओं से प्रदेश में गलन भरी ठण्ड पड़ रही है। दिसंबर महीने की आखिरी सप्ताह से शुरू हुई कड़ाके की ठंड फ़िलहाल खत्म होती नहीं दिखाई दे रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह भी इस तरह की कड़ाके की सर्दी का सामना लोगों को करना पड़ेगा।
मकर संक्रांति तक रहेगी सर्दी
इस सप्ताह मौसम का तापमान प्रदेश के कई हिस्सों में 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है। सर्दी के प्रकोप से इस महीने के पहले सप्ताह में राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम वैज्ञानिक मानते हैं कि तापमान में मामूली परिवर्तन आने वाले सप्ताह के आखिरी दिनों में देखने को मिल सकता है। हालांकि मकर संक्रांति तक लोग सर्दी से निजात नहीं पा सकेंगे।
ट्रेनों और बसों पर असर
लखनऊ से होकर गुजरने वाली सभी प्रमुख ट्रेने देरी से चल रही हैं जबकि तीन दर्जन से भी ज्यादा ट्रेनों को निरस्त किया गया है। लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को 28 फरवरी तक के लिए रद्द रहेगी जबकि लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। सियालदह एक्सप्रेस, डुप्लीकेट पंजाब मेल सहित कई ट्रेनें लगातार घंटों की देरी से चल रही हैं। कड़ाके की ठंड के कारण कई रूटों पर यात्रियों की संख्या कम होने के कारण उत्तर प्रदेश रोडवेज ने कई एसी और सामान्य बसें रद्द कर दी हैं।