जयराम सरकार का शपथग्रहण आज, मोदी-शाह होंगे मौजूद
हिमाचल प्रदेश में चुनावी उठा पटक के बाद विजेता बनकर उभरे जयराम ठाकुर आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सुबह 11 बजे ऐतिहासिक रिज मैदान में जयराम ठाकुर के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण का समारोह होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
विधानसभा सीटों में से नौ पर जीत हासिल की
हिमाचल प्रदेश की नई सरकार में मंत्रियों के नाम और उनकी संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। ठाकुर हिमाचल के दूसरे सबसे बड़े जिले मंडी से हैं और करीब 54 साल बाद इस जिले से कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। बीजेपी ने इस बार जिले में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया और यहां की 10 विधानसभा सीटों में से नौ पर जीत हासिल की।
also read : DJ की आवाज से परेशान हुए उद्धव, सील हुआ रिजॉर्ट
भगवा पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे रहे प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हार जाने से इस पद के लिये दावे का विकल्प खुल गया था। इससे पहले मंगलवार को ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल और मंगल पांडेय के साथ बैठक की। पांडेय राज्य के पार्टी प्रभारी हैं। बीजेपी ने इस बार विधानसभा की 68 सीटों में से 44 सीटें जीती हैं। इस बार कैबिनेट में स्थान पाने के लिए वरिष्ठ नेताओं सहित कई दावेदार हैं। रिज मैदान भगवा रंग में रंग गया है।
प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है
वहीं इस भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के कडे़ प्रबंध किए गए हैं। रिज, अन्नाडेल हेलिपैड और जुब्बार-हट्टी हवाई अड्डा एसपीजी के सुरक्षा घेरे में है। मोदी करीब आठ महीने के बाद शिमला पहुंच रहे हैं। डीजीपी सोमेश गोयल ने बताया कि सुरक्षा में करीब एक हजार सुरक्षाकर्मियों के अलावा सादे कपडे़ में खुफिया विभाग के लोगों को तैनात किया गया है। कई स्थानों पर शार्प शूटरों को भी तैनात किया गया है। वहीं अंतरराज्यीय सीमा के प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
(साभार-एनबीटी)