एनडीए की बैठक में लग गई मुहर, 2019 में मोदी फिर से बनेंगे पीएम
दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एनडीए की बैठक में पीएम मोदी के नाम पर मुहर लग गई है। अब 2019 में होने वाले आम चुनावों में एनडीए फिर से पीएम मोदी के चेहरे पर बाजी मारने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। बता दें कि 10 अप्रैल को हुई बैठक में ये तय हो चुका है कि एनडीए पीएम मोदी की लोकप्रियता को एकबार फिर से लोकसभा चुनावों में भुनाने की कोशिश करेगी। साथ ही पीएम मोदी द्वारा लिए जा रहे सभी फैसलों को सबी दलों ने देशहित में बताया।
बता दें कि इस बैठक में में गोवा के वो दल भी शामिल थे जो अभी भी राजग में जुड़े हैं। लगातार भाजपा को आंखे दिखाने वाले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी न सिर्फ मौजूद थे बल्कि खुले कंठ से केंद्र सरकार की गरीबोन्मुखी योजनाओं और मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की।
दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में हुई इस बैठक का शुभारंभ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत भाषण से हुआ और फिर सभी घटक दलों के लिए आमंत्रण था कि वह अपनी दिल की बात रखे। समापन भाषण प्रधानमंत्री ने दिया। पर राजग का प्रस्ताव शुरूआती कुछ नेताओं के भाषण के बाद ही पारित हो गया।
बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार की लोकप्रियता और समर्थन का आधार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिस तरह विकट परिस्थितियों में भी सरकार ने अर्थव्यवस्था का संचालन किया और तीन साल के कार्यकाल के बाद भी भ्रष्टाचार के दाग से पूरी तरह दूर है, उसने हर किसी के मन मे राजग सरकार के लिए स्थान बनाया है।
Also read : केजरीवाल के खिलाफ अरेस्ट वारंट, जा सकते हैं जेल
राजग के प्रस्ताव में भी इसकी ही झलक थी। उसमें कहा गया है कि मोदी के नेतृत्व और कठोर फैसले लेने की उनकी क्षमता के कारण राजग लगातार बढ़ रहा है। प्रस्ताव के बाद लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने राजग का दायरा और बढ़ाने के लिए हर किसी को जुटने का सुझाव दिया।
जेटली से साथ मीडिया को संबोधित करने आए टीडीपी नेता व आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्हें पूर्ण बहुमत मिला और उत्तर प्रदेश की चुनावी जीत ने उनकी लोकप्रियता पर फिर से मुहर लगाई है।