हीरो ने पेश की 2018 में अपनी खास फीचर्स वाली नई बाइक, पढ़िए खबर
हीरो ने आज अपनी खास तीन नई बाइक पेश की हैं। कंपनी भारत में अपनी ये 3 नई बाइक्स- 125cc सुपर स्प्लेंडर 110cc पैशन प्रो और 110cc पैशन X PRO नए साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। ये तीनों अपडेटेड बाइक्स 2018 मॉडल की हैं और इनमें बेहतर स्टाइल और दमदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए देखें क्या है इन बाइक्स में खास…
Also Read: विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण राज्य सभा में चुप रह गए सचिन तेंदुलकर
पेश है 2018 मॉडल की सुपर स्प्लेंडर
कंपनी ने बाइक में 124.5cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया है। बाइक का इंजन हीरो i3S टेक्नॉलजी से लैस है जो 11 bhp पावर और 11 Nm टॉर्क देता है। बाइक की टॉप स्पीड 94 किमी/घंटा है। इस पर मटैलिक पेंट किया गया है, साथ ही इसके ब्राइट ग्राफिक्स इसे पहले से ज्यादा शानदार बनाते हैं। इसके साथ ही बाइक में ऑटो हैडलैंप ऑन फंक्शन, साइड स्टैंड इंडिकेटर, पिछला चौड़ा टायर, आरामदायक सीट, बड़ा सीट स्टोरेज और फ्यूल टैंक के नीचे छोटा स्टोरेज बॉक्स दिया गया है।
Also Read: OMG: गर्भाधान समय मां थी डेढ़ साल की, 24 साल बाद दिया जन्म
‘पैशन प्रो’ में हुए कई बदलाव
इस बाइक में भी वही बदलाव किए गए हैं जो सुपर स्प्लेंडर 2018 में किए गए हैं। पैशन प्रो में कपनी ने 110cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है जो 9 bhp पावर और 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी i3S तकनीक दी गई है जिससे इंजन की क्षमता 12% तक बढ़ गई है। हीरो ने बाइक में कुछ अच्छे फीचर्स दिए हैं जिनमें साइड स्टैंड इंडिकेटर, मोबाइल चार्जिंग के लिए सीट के नीचे यूएसबी पोर्ट और मेंटनंस फ्री बैटरी शामिल हैं।
Also Read: विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण राज्य सभा में चुप रह गए सचिन तेंदुलकर
बेहतरीन फीचर में पैशन XPRO
इस नई बाइक में बेहतरीन स्टाइलिश फीचर दिए गए हैं। बाइक को यंगस्टर्स के हिसाब से कस्टमाइज किया गया है। पैशन प्रो की तरह इसमें भी कंपनी ने 110cc का cदिया है जो i3S तकनीक से लैस है और 9 bhp पावर और 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में डिजिटल-ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और हमेशा ऑन रहने वाला हैडलैंप दिया गया है।