एक कॉल आई… और बढ़ा दी गई लखनऊ से लेकर दिल्ली की सुरक्षा
देश के कुछ खास एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ 24 दिसंबर तक हाई अलर्ट पर रहेगी। ओमान एयर की ओर से लखनऊ एयरपोर्ट को एक धमकी भरी कॉल की गई थी और इसकी वजह से ही सुरक्षा व्यवस्था को पहले से बढ़ा दिया गया है। लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की लगातार सुरक्षा जांच की जा रही है। पिछले 10 दिनों से एयरपोर्ट पर तैनात बाकी सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
लखनऊ से हैदराबाद तक कॉल्स
सीआईएसएफ पर देश के 59 एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा है। 11 दिसंबर को लखनऊ से जेद्दा जा रही फ्लाइट में एक ऐसे यात्री के बारे में सीआईएसएफ को बताया गया था जो विस्फोटक लेकर यात्रा कर रहा था। सीआईएसएफ अब लखनऊ, हैदराबाद के अलावा संवेदनशील एयरपोर्ट जैसे दिल्ली और मुंबई पर कॉल के बाद से ही सख्ती से यात्रियों की सुरक्षा जांच कर रही है।
also read : बेरोजगारों के लिए खुशखबरी…मिलेंगी 10 लाख सरकारी नौकरी
11 दिसंबर को लखनऊ एयरपोर्ट पर पहली कॉल आई थी और उसके बाद ओमान एयर के हैदराबाद ऑफिस में लगातार कॉल्स आईं जिनमें यही जानकारी दी गई। इसके बाद एक बॉम्ब थ्रेट एस्सेसमेंट कमेटी (बीटीएसी) का गठन किया गया और इन कॉल्स को गंभीर मानते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया।
संदिग्ध के बारे में दी गई कईं जानकारियां
एक सीआईएसएफ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि पहली कॉल 11 दिसंबर को दोपहर में 12.30 बजे आई और सावधानी बरतते हुए सरसरी तौर पर सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई। इस अधिकारी के मुताबिक एक महिला ने कॉल किया था और उसने एक यात्री के पीएनआर नंबर समेत कई और जानकारियां मुहैया कराईं। इस महिला की ओर से चार बार कॉल आई और महिला ने संदिग्ध यात्री के फोटोग्राफ्स समेत कुछ और जानकारियां भी दीं। जांच के दौरान पता लगा कि संदिग्ध यात्री जेद्दा से वाया मस्कट होता हुआ 11 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचा था। इस यात्री को 24 दिसंबर को वापस लौटना था। सीआईएसएफ के मुताबिक यह मामला पहली नजर में शरारत का लगता है लेकिन किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरती जा सकती है। लखनऊ और हैदराबाद पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है।
(साभार-हिंदुस्तान)