मेट्रो में सफर और सेल्फी के बाद अक्षरधाम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी और टर्नबुल
ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैलकॉम टर्नबुल भारत दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी उनकी खातिरदारी में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी का सेल्फी प्रेम जग जाहिर है। पीएम मोदी ने आज भी ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैलकम टर्नबुल के साथ दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए सेल्फी ली। बता दें कि पीएम मोदी और टर्नबुल ने दिल्ली मेट्रो से सफर करते हुए अक्षरधाम मंदिर पहुंचे।
पीएम ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर के जरिए ट्वीट करके दिया। दोनों पीएम अक्षरधाम मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही वहां पर फोटो खिंचवाई। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने द्विपक्षीय व्यावसायिक समझौते की बातचीत को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।
दोनों नेताओं ने पारस्परिक हितों और चिंताओं के विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। साथ ही टर्नबुल के साथ प्रेस को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने रिश्तों से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की और व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर अगले दौर की चर्चा के जल्द आयोजन समेत कई दूरदर्शी फैसले किये।
Also read : धोनी के ठुमके ने मचाई धूम, वीडियो हुआ वायरल
मोदी ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता पर जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसी चुनौतियों के लिए वैश्विक रणनीति और समाधान की जरूरत है। दोनों पक्षों ने आतंकवाद से निपटने को लेकर सहयोग को बढ़ावा देने वाले करार को अंतिम रूप दिया। यह करार गृह मंत्रालय और आस्ट्रेलियाई गृह मंत्रालय के बीच हुआ।