बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दलित बस्ती में हमला करने का आरोप
हिमाचल में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के कथित कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। आरोप है कि बद्दी की एक दलित बस्ती में घुसकर वहां जानलेवा हमला किया है। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
also read : गुजरात: AAP और BSP से ज्यादा NOTA को मिला वोट
बताया जा रहा है कि सोमवार को चुनाव नतीजे आने के बाद वहां जश्न मनाया जा रहा था। इसी दौरान नशे में धुत कुछ युवक पास की हरिजन बस्ती में घुस गए।
एक दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से घायल
आरोप है कि उन्होंने वहां डंडों, पत्थरों और तेजधार हथियारों से हमला किया। हमले में एक दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
also read : बढ़े मुस्लिम विधायक, पहले से दोगुनी हुई संख्या
घायलों को बद्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमलवारों ने एक दर्जन से ज्यादा कारों में भी तोड़फोड़ की है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाने का प्रयास किया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का इस बार का परिणाम कई बातों को लेकर ऐतिहासिक रहा। लेकिन सबसे बड़ी बात जो इस चुनाव में हुई, वो कि मौजूदा सरकार के पांच मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। प्रदेश की जनता ने कहीं ना कहीं बुजुर्ग नेताओं को नकार दिया।
(साभार-न्यूज18)