EVM टेंपरिंग को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दिया बड़ा बयान
गुजरात चुनाव नतीजों से पहले ईवीएम टेंपरिंग को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार जोति ने बड़ा बयान दिया है। जोति ने ईवीएम में गड़बड़ियों के आरोप पर कहा कि वो लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि ईवीएम के साथ टेंपरिंग नहीं की जा सकती।
काउंटिंग को लेकर आयोग ने सारी व्यवस्था कर ली है
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, “ईवीएम पर उठ रहे सवालों का जवाब हमने पहले ही मीडिया में दे दिया है। गुजरात के हर पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट लगाए थे, जिससे लोगों को पता चल सके कि उन्होंने किसको वोट दिया है, अब इन पर सवाल उचित नहीं लगते। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ईवीएम टेंपर नहीं किये जा सकते।”उन्होंने कहा कि गुजरात चुनावों में सारी व्यवस्था निर्वाचन आयोग ने की थी, काउंटिंग को लेकर आयोग ने सारी व्यवस्था कर ली है।
also read : कांग्रेस की सरकार या फिर बीजेपी की होगी जय-जयकार
गुजरात चुनाव पर एग्जिट पोल में बीजेपी को मिलती बड़ी बढ़त के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों से 5000 EVM मशीन के सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने की तैयारी है। इससे पहले हार्दिक पटेल ने शनिवार सुबह भी गंभीर आरोप लगाए थे। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि बीजेपी शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है। बीजेपी चुनाव हार रही है। ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई, तो बीजेपी को 82 सीट मिल रही हैं।
(साभार- न्यूज 18)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)