सुप्रीम कोर्ट की अवमानना, फोन पर पति ने दिया तलाक
सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर रोक लगाने के बावजूद लोग तलाक देने से बाज नहीं आ रहे। अभी ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के अलीगंज थानाक्षेत्र का है। जहां पति ने ना सिर्फ तीन तलाक दिया बल्कि दूसरी शादी रचा कर कानून को ठेंगा दिखा रहा है।
Also Read: जब पाए गये अपने ही घर में मृत कनाडाई अरबपति बर्नार्ड शेरमैन अपनी पत्नी संग
मुझे फोन पर तीन तलाक बोला
दरअसल आसोपुर गांव की एक महिला कमरजहां का आरोप है ‘शौहर ने पहले मुझे फोन पर तीन तलाक बोला और फिर बाद में दूसरी शादी कर ली और मुझे घर से निकाल दिया। अब मैं अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही हूं और न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हूं’। अब मैं किसके चौखट में अपनी गुहार लगाऊ।
Also Read: वरुण बोले- ‘गांधी’ सरनेम की वजह से मैं दो बार सांसद बना
डीएम कार्यालय के लगाई कई चक्कर
तलाक पीड़ित महिला न्याय के लिए एसपी ऑफिस से लेकर डीएम कार्यालय तक के कई चक्कर लगा चुकी लेकिन महिला को अभी तक कहीं से भी कोई जवाब नहीं मिला और अब थक हारकर न्याय के लिए भटक रही महिला अपने बच्चे के साथ आत्महत्या करने की धमकी दे रही है।. कमरजहां ने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।