संसद के शीतकालीन सत्र में पहले दिन बनी रही गर्मागर्मी

0

शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन संसद में गर्मागर्मी देखने को मिल रही है। विपक्ष ने शुक्रवार को राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी और शरद यादव की सदस्यता खत्म करने के मुद्दे पर हंगामा किया। कांग्रेस और विपक्षी सदस्य पीएम नरेंद्र मोदी से माफी की मांग कर रहे थे। हंगामे के चलते राज्य सभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Also Read:  आखिर क्यों ? मकान मालिक ने निकाला मल्लिका शेरावत को घर से बाहर 

गुजरात चुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष पर असर दिखेगा

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संसद परिसर में मीडिया से मुखातिब होकर उम्मीद जताई है कि संसद में सकरात्मक बहस होगी जिससे देश को लाभ होगा। दूसरी तरफ विपक्ष ने भी अपने तेवर साफ कर दिए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी को गुजरात चुनाव में ‘पाकिस्तान’ का इस्तेमाल करने के मुद्दे पर संसद में सफाई देनी होगी। इस बीच आज मोदी कैबिनेट की बैठक भी होनी है, जिसमें तीन तलाक पर बिल को मंजूरी दी जाएगी। 5 जनवरी तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में गुजरात और हिमाचल के चुनावी नतीजे सरकार और विपक्ष के तेवरों पर खासा असर डालेंगे।

Also Read:  बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन में भारी संकट

सत्र के शांतिपूर्ण रहने की उम्मीद जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आम तौर पर दिवाली के साथ-साथ ठंड का मौसम शुरू हो जाता है, लेकिन ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज के चलते ठंड अभी भी ठीक से नहीं आई है। हमारा विंटर सेशन आज से शुरू हो रहा है। 2017 में शुरू हो रहा सत्र 2018 तक चलेगा। इसमें सरकार के कई अहम कामकाज होंगे, जो दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले हैं। अच्छी बहस हो, सकरात्मक बहस हो। इनोवेटिव सुझावों के साथ बहस हो तो संसद के समय का उपयोग देश के लिए कारगर होगा। कल सर्वदलीय बैठक में भी तय हुआ कि देश को आगे बढ़ाने की दिशा में सदन का सत्र चलेगा। देश लाभान्वित होगा।’

Also Read:  हिमाचल में ठंड हवाएं, दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू

जीएसटी के सवाल पर सरकार को घेरने की तैयारी

प्रधानमंत्री ने विपक्ष से सहयोग की अपील की है, लेकिन कांग्रेस के तेवर आक्रामक हैं। कांग्रेस पहले ही आरोप लगा चुकी है कि सरकार ने सत्र में कटौती इसलिए की कि वह उसके तीखे आरोपों का असर गुजरात चुनाव पर नहीं पड़ने देना चाहती थी। इसके अलावा विपक्ष राफेल विमानों की खरीद, किसानों की बदहाली, गुजरात चुनाव प्रचार में पाकिस्तान को घसीटने और जीएसटी के सवाल पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने गुजरात चुनाव में ‘पाकिस्तान’ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने कहा, ‘पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति और नौकरशाहों पर गुजरात चुनाव के लिए पाकिस्तान के साथ साजिश का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री को संसद में इस पर सफाई जरूर देनी चाहिए।’

Also Read: राहुल के हाथों कांग्रेस की बागडोर दे सोनिया ने लिया रिटायरमेंट

लोकसभा में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने की कार्यवाही स्थगित
इस सत्र में कुल 14 कार्यदिवस होंगे। पहले दिन लोकसभा में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई। गुजरात में अगर परिणाम बीजेपी के विरोध में आया तो पहले से ही हमलावर विपक्ष और आक्रामक हो सकता है, लेकिन अगर यह बीजेपी के पक्ष आया में तो सरकार विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों की अनदेखी कर सकती है।

Also Read: BJP की बड़ी हार की भविष्यवाणी करने वाले योगेंद्र यादव ने मानी हार

विपक्ष के पास सरकार के घेरने के लिए कई मुद्दे
राफेल लड़ाकू विमान को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार 37 विमानों की खरीदारी काफी ऊंचे दामों पर कर रही है। यूपीए ने 526 करोड़ रुपये में एक विमान खरीदने का सौदा तय किया था जबकि एनडीए सरकार इसके लिए 1570 करोड़ रुपये देने पर राजी है। इसके अलावा जीएसटी को लेकर भी विपक्ष हमलावर रुख अपना सकता है। इसके अलावा कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल को पास कराने की बात कहकर कमजोर पड़ रहे एक जरूरी राष्ट्रीय अजेंडे की याद दिलाई है।

Also Read: आखिर क्यों ? मकान मालिक ने निकाला मल्लिका शेरावत को घर से बाहर 

सरकार के सामने कई अहम बिलों को पास कराने की चुनौती भी है। इनमें प्रमुख हैं फाइनैंशल रेजॉलूशन ऐंड डिपॉजिट इंश्योरेंस (एफआरडीआई) बिल, इन्सॉल्वेंसी ऐंड बैंकरप्सी कोड संशोधन बिल, फॉरेस्ट संशोधन बिल, नागरिकता संशोधन विधेयक 2016, मोटरवाहन संशोधन विधेयक 2016, ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिकार संरक्षण विधेयक आदि। सरकार की कोशिश होगी कि तीन तलाक से संबंधित बिल इसी सत्र में पेशकर उसे पारित कराया जाए। जीएसटी में हुए बदलाव को कानूनी जामा पहनाने के लिए संशोधन पेश किए जाएंगे।

साभार: (नवभारत टाइम्स )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More