कैराना में 50 हजार का ईनामी बदमाश फुरकान पुलिस मुठभेड़ में घायल

0

कैराना में पलायन को लेकर चल रहे मुद्दे की वजह माना-जाने वाला फुरकान पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। बता दें कि डीजीपी जावीद अहमद ने पिछले दिनों ही फुरकान पर 50 हजार रुपए का ईनाम रखा था।

पुलिस की मानें तो फुरकान जेल में बंद अपराधी मुकीम उर्फ काला गैंग का शुटर बताया जा रहा है। आरोपी पर कई अपरराधिक मामले समेत 14 मुकदमें दर्ज हैं। खबरों के मुताबिक फुरकान कारोबारियों के घरों में चिट्ठियां भेजकर उससे रंगदारी मांगता रहा था।

एसपी सरकार के कार्यकाल में आरोपी को इलाके के एक कद्दावर नेता की शह मिली हुई थी, इसलिए पुलिस भी कार्रवाई करने से अबतक बचती रही थी। लेकिन राज्य में सरकार बदलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। कैराना में रगंदारी के धंधे में सिर्फ तीन गैंग की दहशत है।

इनमें से सबसे ज्यादा मुकदमे फुरकान और उसके गैंग के खिलाफ थे। सूबे में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी कुछ दिन पहले इस शातिर आरोपी ने एक बार फिर रंगदारी मांगी थी। आरोपी की धमकी देने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बाद में पुलिस ने सरगर्मी से आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी पर कैराना पुलिस स्टेशन में ही 5 मुकदमे दर्ज हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More