शपथ ग्रहण समारोह में BJP का हंगामा, उखाड़े BSP के पोस्टर, देखे वीडियो
मेरठ में मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण में समारोह शुरू होने से पहले ही बीएसपी और बीजेपी पाषर्द आमने-सामने आ गए। समारोह स्थल टाउन हॉल के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बसपा के पोस्टर फाड़ दिए। महिला पार्षदों ने भी जमकर नारेबाजी की।
also read : स्नैक्स में भी मोदी लहर…यहां खूब बिकता है मोदी नमकीन
टाउन हॉल के बाहर यातायात पूरी तरह नहीं रोका गया।वंदेमातरम के विरोध में युवा सेवा समिति के लीग भी पहुंचे। टकराव को देखते हुए पुलिस के पसीने छूट गए। इसी बीच शपथ दिलाने के लिए कमिनश्नर और विधायक पहुंच गए हैं। अंदर घुसने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की अधिकारियों से नोकझोंक हो गई।
https://www.youtube.com/watch?v=Amy9ELK-liQ
ALSO READ : IS की कश्मीरियों से अपील, भारत-पाक जवानों के सिर काटो
आपको बता दे कि मेरठ बीएसपी की नवनिर्वाचित पार्षद के कार्यालय में वंदेमातरम गाने पर रोक लगाने का एलान किया था। इसी के चलते जब आज पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जब वंदे मातरम् गाया जाने लगा तो बीएसपी के पार्षद बैठे रहे।
जमकर जय श्री राम और वंदेमातरम् के नारे लगाये
इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीएसपी के पोस्टरों को फाड़ना शुरु कर दिया। इस दौरान जमकर जय श्री राम और वंदेमातरम् के नारे लगाये।
(साभार- यूट्यूब)