आज से आठ जिलों की यात्रा पर निकलेंगे सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार यानि आज से फिर राज्य की यात्रा पर होंगे। इस बार वे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक यात्रा पर निकल रहे हैं। सीएम 2005 से अब तक 10 यात्रा (सरकारी और पार्टी) कर चुके हैं। ये उनकी 11वीं यात्रा है। पहले चरण में बेतिया से यात्रा की शुरुआत करेंगे और आठ जिलों में जायेंगे।
also read : विधायकों ने करवाई चुंबन प्रतियोगिता, विवाद
पहले चरण की यात्रा सात दिसंबर से ही शुरू होनी थी, लेकिन नीतीश कुमार की तबियत खराब होने के कारण यात्रा आज से होने जा रही है जो 16 दिसंबर तक चलेगी। यात्रा में नीतीश गांव का भ्रमण करेंगे, आमसभा करेंगे, योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे फिर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी अधिकारियों के साथ करेंगे।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे
12 दिसंबर को बेतिया जिले के पितलार और कटैया में यात्रा करेंगे। पतिलार में सभा भी करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी 13 दिसंबर को मोतिहारी के परशुरामपुर और बलुआकोटी गांव में जायेंगे। गांव का भ्रमण और योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन करेंगे। बालुआकोठी में सभा भी करेंगे साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम :
12 दिसंबर- को बेतिया जिले के पितलार और कटैया में यात्रा करेंगे।
13 दिसंबर को मोतिहारी के परशुरामपुर और बलुआकोटी गांव में जायेंगे।
14 दिसंबर- सीतामढ़ी के बखरी और शिवहर के सुरगाही में भ्रमण के साथ जनसभा और योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन।
15 दिसंबर- मुजफ्फरपुर के जारंग, मधुबनी के धकजरी गांव का भ्रमण जनसभा करेंगे। योजनाओं के उद्घाटन के साथ दरभंगा में समीक्षा बैठक भी करेंगे।
16 दिसंबर- दरभंगा के कमलपुर और समस्तीपुर झकरा गांव का भ्रमण, आमसभा के साथ योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
(साभार-न्यूज 18)