गौड़ सिटी डबल मर्डर केसः असमंजस में पिता सौम्य, सजा दिलाएं या नहीं

0

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी-2 के दोहरे हत्याकांड में जहां नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है वहीं उसके पिता सौम्य अग्रवाल इस घटना से बुरी तरह टूट गए हैं। सौम्य हाल ही में आर्थिक तंगी से उबरे थे कि अब बेटी और पत्नी की हत्या तथा बेटे के पकड़े जाने से उनका परिवार बिखर गया है । इस घटना से उनके बुजुर्ग माता-पिता भी सदमे में हैं। दोनों बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए ही अग्रवाल परिवार पैतृक गांव सहारनपुर छोड़ कर ग्रेटर नोएडा में रहने के लिए आया था।

सौम्य को बच्चों को कुछ बनाने की चाहत ने ही घाटे से उबरने में हिम्मत दी थी। कुछ साल पहले उनके पिता सुरेशचंद्र अग्रवाल ने नोएडा में अपना घर बनाया था। उन्होंने नोएडा सेक्टर-9 में मार्बल की दुकान खोली। मकान लेने में बैंक का काफी लोन हो गया। पिता और बेटे ने बिजनस से इसकी भरपाई करनी चाही, लेकिन कारोबार में घाटा हो गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बिल्डर ने उनके यहां से लाखों रुपये का सामान लिया, लेकिन आज तक पैसा नहीं मिला। बैंक सहित अन्य कर्जे की भरपाई के लिए उन्होंने नोएडा के फ्लैट को अप्रैल में बेच दिया और गौड़ सिटी-2 के 11 एवेन्यू में 4 बेडरूम का एक फ्लैट खरीदा और पूरा परिवार नोएडा से यहां शिफ्ट हो गया।

सजा दिलाएं या नहीं, असमंजस में पिता

जब नाबालिग बेटे ने हत्या करने की बात कबूल की तो पिता सौम्य अग्रवाल अवाक रह गए। बेहद तनाव से गुजर रहे सौम्य का कहना है कि उन्हें अभी यही समझ में नहीं आ रहा है कि वह सजा दिलाने के लिए संघर्ष करें या फिर इकलौते बेटे को बचाने के लिए पैरवी करें। बिसरख कोतवाली में अपने एक दोस्त से अपनी व्यथा बताते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद अब कोई भी अच्छा स्कूल उनके बेटे को ऐडमिशन देने को तैयार नहीं होगा। सोसायटी में भी लोग उसे अच्छी निगाह से नहीं देखेंगे। भविष्य में कोई भी पिता अपनी बेटी की शादी उनके बेटे से नहीं करेगा। इतना ही नहीं पिता को यह भय भी सता रहा है कि अगर जमानत मिलने पर उनका बेटा बाहर आता है तो कहीं खुद को ही नुकसान न पहुंचा ले। परिजनों का कहना है कि काफी सोच-विचार के बाद बच्चे के बारे में फैसला लेंगे।

Also Read: लगातार बढ़ रहे हैं जवानों के आत्महत्या के मामले, अधिकारियों की चिंता बढ़ी

वकील की राय

वरिष्ठ वकील रामशरण नागर का कहना है कि लड़का नाबालिग है और उसमें भी 16 साल से कम है तो इसकी मामला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में चलेगा। इस मामले में परिवार वादी भी है और पीड़ित भी। ऐसे में अगर परिवार चाहे तो भी नाबालिग का बेल कराना आसान नहीं होगा। परिवार भले ही अपने बेटे को माफ कर दे, लेकिन अपराध परिवार के खिलाफ न होकर समाज के खिलाफ होता है। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के फैसले पर अभिभावक की ओर से बच्चे को माफ कर देने का भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

मनोचिकित्सक की राय

शारदा मेडिकल कॉलेज में मनोरोग विभाग में प्रफेसर डॉ. कुणाल कुमार का कहना है कि डांटने औैर पीटने से बच्चा तनाव में रहने लगा। माता-पिता उसके मनोभाव को नहीं समझ सके। धीरे-धीरे बच्चा अवसाद में चला गया। अगर माता-पिता उस बच्चे को सजा देने के बजाय प्रोत्साहित करते तो वह अवसाद से निकाल सकता था। अवसाद और अकेलेपन ने बच्चे को जघन्य अपराध का आरोपी बना दिया।

gaur city

Also Read: जायरा मामलाः बबीता फोगाट ने पोस्ट किया वीडियो, लड़कियों से यह अपील

पकड़े जाने से पहले तक आरोपी 5 राज्यों के 7 शहरों में जा चुका था। इस दौरान उसने ट्रेन और बस के साथ पैदल चल कर करीब 3450 किलोमीटर का सफर तय किया। हत्या के बाद उसने मां के मोबाइल से एक टैक्सी बुलाई और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन चला गया। यहां से एक ट्रेन के जनरल डिब्बे में सवार होकर लुधियाना चला गया। 5 दिसंबर को लुधियाना कुछ देर ठहरा और फिर ट्रेन से चंड़ीगढ़ पहुंचा। उसी रात बस से शिमला चला गया। 6 दिसंबर को वापस बस से चंड़ीगढ़ आया और ट्रेन पकड़ कर 7 दिसंबर को रांची (झारखंड) पहुंचा। 8 दिसंबर की सुबह मुगलसराय रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से लिफ्ट लेकर सुबह करीब 9 बजे वाराणसी पहुंचा। आरोपी 5 राज्यों में 7 शहरों तक भागता रहा। 55 घंटे में 3450 किमी तक सफर किया।

Also Read: दंगल एक्ट्रेस से हुई एयरलाइन्स में छेड़छाड़, वीडियो में रो पड़ी

बता दें गौड़ सिटी-2 में रहने वाले सौम्य अग्रवाल की पत्नी अंजलि और किशोर बेटी मणिकर्णिका की 4 दिसंबर की रात बैट और कैंची से हमला करके हत्या कर दी गई थी। पुलिस शुरू से ही हत्या का शक अंजलि के किशोर बेटे पर जता रही थी जो हत्या की बाद से घर से गायब था। पकड़े जाने के बाद उसने हत्या की बात कबूल ली। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि पढ़ाई को लेकर मां की डांट और पिटाई के अलावा बहन को अधिक प्यार मिलने से वह कुंठित रहता था। घटना के दिन भी नाबालिग की उसकी मां ने पढ़ाई को लेकर पिटाई की थी और उसकी बहन ने चिढ़ा दिया था।

(साभारः NBT)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More