मर कर भी 4 को दे गई जिंदगी
57 साल की एक महिला मरने के बाद भी चार परिवारों की जिंदगी में खुशियां भर गईं। इनकी दोनों किडनी, हार्ट और लीवर को उनके परिजनों ने दान कर दिया। चारों महत्वपूर्ण अंगों को गंभीर तौर पर बीमार चार मरीजों में प्रत्यारोपित कर दिया गया है। इन अंगों को पहुचाने के लिए दिल्ली पुलिस 10 जून की रात चार अस्पतालों के बीच तीन ग्रीन कॉरीडोर बनाए थे।
यहां बनाए गए ‘ग्रीन कॉरिडोर’
पहला कॉरिडोर शालीमारबाग स्थित मैक्स अस्पताल और पटपड़गंज अस्पताल के बीच 32 किमी का बनाया गया। जबकि दूसरा कॉरिडोर शालीमारबाग से साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के बीच 40 किमी का बनाया गया था। वहीं तीसरा कॉरिडोर शालीमारबाग से वसंत कुंज स्थित आईएलबीएस के बीच 38 किलोमीटर का बनाया गया।
अस्पताल करेगा सम्मानित
मैक्स अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार विमला के परिजनों ने अंग दान करने का जो फैसला किया वह बहुत ही प्रेरणादायी और सराहनीय है। जल्द ही अस्पताल की एक टीम सोनीपत जाकर उनके परिवार वालों को सम्मानित करेगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।