खास लोगों के लिए अब नहीं पड़ेगा सड़कों में ‘चुना’

0

यूपी में गोरखपुर के विशिष्ट व्यक्तियों और समारोहों के दौरान सड़क के किनारे गिराए जाने वाला चूना अब महज एक पुरानी बाते बनकर रह जाएंगे। चूने से उठने वाली गंध और आम जनता को होने वाली दिक्कतों का संज्ञान सीएम योगी आदित्यनाथ ने ले लिया है। उन्होंने ये फरमान जारी किया है कि चूना डालने की इस व्यवस्था को विल्कुल से समाप्त कर दिया जाए।

Also Read:  वाराणसी: शौचालय न होने से लड़की पक्ष ने शादी से किया इन्कार

दरअसल हाल में ही सीएम के गोरखपुर दौरे के वक्त नगर निगम ने सड़कों पर चूना ​गिराने की परम्परा को कायम रखा था। पिछले गोरखपुर दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट गुजरी तो सड़कों पर गिरे चूने का गुबार उठने लगा। इस गुबार से सड़क के किनारे खड़े लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। सीएम ने जब इस समस्या को देखा तो नगर आयुक्त को बुलाकर संदेश दिया कि अब यह कल्चर नहीं चलेगा। इसके लिए ठोस इंतजाम किये जाएं और चूना गिराने की परम्परा को तत्काल खत्म किया जाए।

Also Read: झोलाछाप ने छीन लिया मासूम का हाथ, दर्ज FIR

मामले में गोरखपुर के नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने कहा कि गाड़ियों के गुजरने से सड़क पर छिड़के गए चूने और ब्लीचिंग आदि से लोगों को दिक्कत होती है। इसलिए इनका छिड़काव रोक दिया जाए।

Also Read:  सीएम योगी कर सकते हैं कैबिनेट के कई मंत्रियों का सफाया

उन्होंने कहा कि अब चूने और ब्लीचिंग की बजाए थर्मो प्लास्टिक पेंट लगाए जाने की चर्चा चल रही है। यह नुकसानदायक भी नहीं है।  वैसे मुख्यमंत्री के इस आदेश को आम लोगों ने खूब सराहा है.।स्थानीय निवासी विनोद और आरिफ कहते हैं कि मुख्यमंत्री आम लोगों की तकलीफो को सड़क पर गुजरते हुए भी ख्याल रखते हैं।

साभार: ( news18 )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More