पहिए के नीचे लेट, दर्जनों बच्चों को खौफनाक हादसे से बचाया

0

मंगलवार की शाम एक चालक ने एक दर्जन से अधिक बच्चों की जान बचाई अपनी जान को जोखिम में डाल कर। लघुशंका के लिए स्कूल वैन से उतरकर चालक सड़क के किनारे आया था। तभी बच्चों ने खेल-खेल में वाहन को गेयर से न्यूटल में कर दिया। जिसके बाद स्कूल वैन सड़क के किराने चलने लगी। स्थिति को संभलते नहीं देखकर चालक खुद ही पहिए के आगे लेट गया जिससे वैन रूक गई।

Also Read:  तीन साल बाद मिला प्रेमी जोड़े को सुखद अंत, जानिए कैसे ?

बड़ी संख्या में थे वैन में बच्चे

नारायणपुर थाना खेत्र के ग्राम मटासी में स्थित हरीश इंग्लिश मीडियम स्कूल के एक दर्जन से अधिक बच्चों को छुट्टी के बाद चालक उन्हें शाम करीब तीन बजे ग्रामीण क्षेत्र की ओर निकला था। दुलदुला विकासखंड के ग्राम कोरना निवासी चालक शिव यादव (30) स्कूल वैन चला रहा था। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल की छुट्टी हुई थी और बड़ी संख्या में बच्चे वैन में बैठे हुए थे। कलिया बछरांव की ओर ग्राम डहकूतला मोड़ के पास चालक शिव यादव लघुशंका के लिए वेन से उतरा और इसी दौरान बच्चों ने खेल-खेल में वैन को न्यूटल में कर दिया। इसके बाद वैन चलने लगी और ढालान होने के कारण तेजी से रफ्तार पकड़ने लगी।

Also Read:  निठारी कांडः CBI कोर्ट में सुरेंद्र कोली व मोनिंदर सिंह दोषी करार

पहिये के निचे लेटकर रोका

बच्चे सहित वैन में बैठे सभी लोग डर से चिल्लाने लगे। वाहन को चलते देख चालक शिव दौड़कर आया और सामने से वैन को रोकने की कोशिश करने लगा। काफी कोशिश की बाद भी वैन जब नहीं रूकी तो चालक शिव सामने आकर चक्के के आगे लेट गया। वैन का अगला चक्का शिव के उपर चढ़ गया और पिछले चक्के में फंसने के बाद वाहन रूकी। इसके बाद आने-जाने वाले लोगों के साथ वैन में बैठी महिलाकर्मी हरकत में आई और पत्थर रखते हुए वैन को काबू में किया गया।

Also Read:  UPPSC की 20 हजार भर्तियों की जांच के लिए CBI ने दी सहमति

दर्जनों बच्चो को हादसे से बचाया

बच्चों ने घायल अवस्था में चालक शिव को नीचे से बाहर निकाला और अन्य राहगीरों की मदद से स्कूल प्रबंधन को सूचना देते हुए चालक शिव को कुनकुरी होलिक्रास हास्पीटल में भर्ती कराया गया। शिव की कमर में गंभीर चोट आई है उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। लेकिन उस ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह ना करके उन दर्जनों बच्चो को एक खौफनाक हादसे से बचा लिया।

साभार: (News4India)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More