यूपी निकाय की जीत से कहीं बड़ी होगी गुजरात विजय: अमित शाह
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत को लेकर अमित शाह ने कहा है कि गुजरात में इससे भी कहीं बड़े परिणाम आने वाले हैं। शुक्रवार को सोमनाथ में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 18 दिसंबर को गुजरात का जो चुनाव परिणाम आएगा, उसकी यूपी के निकाय चुनाव के नतीजों से कोई तुलना नहीं की जा सकती।
चुनावों में कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं जीती है
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे। अमित शाह के बयान से साफ है कि बीजेपी की ओर से निकाय चुनाव में जीत का गुजरात में जमकर प्रचार किया जाएगा और कांग्रेस को कमजोर साबित करने की कोशिश होगी। गिर सोमनाथ जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘यूपी के निकाय चुनावों में कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं जीती है।
ALSO READ : एक ही फ़िल्म से हिला दिया बॉलीवुड का किला, ऐसा है बाहुबली!
दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी का झंडा बहुत ऊंचा लहरा रहा है।’ बीजेपी ने यूपी के 16 नगर निगमों में से 14 पर जीत हासिल की है। शाह ने कहा कि कांग्रेस बीते 3 महीनों से कह रही है कि गुजरात में ‘कांग्रेस आवे छे’, लेकिन यूपी के लोगों ने बता दिया का ‘कांग्रेस जावे छे’।
150 से ज्यादा विधानसभा सीटें हासिल करेगी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस इस तरह से हारी है कि बीजेपी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल बाबा की अमेठी नगर पंचायत की सीट भी अपने खाते में कर ली है।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद भी उत्तर प्रदेश में जो हुआ है, उसकी तुलना में 18 दिसंबर में गुजरात के आने वाले नतीजों से नहीं की जा सकती है। बीजेपी यहां 150 से ज्यादा विधानसभा सीटें हासिल करेगी।
(साभार- एनबीटी)