अंबानी ठोकेगी सिंघवी पर 5,000 करोड़ का मुकदमा
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह ने आज यानि शुक्रवार को कहा कि वह झूठे और बदनाम करने वाले बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड रपये का मानहानि का मामला दर्ज करेगा।
लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया था
रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने कहा, अभिषेक सिंघवी ने समूह के खिलाफ झूठा, अपमानजनक और निंदनीय बयान दिया है। हम इस तरह के झूठे और अपमानजनक बयान को लेकर सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड रपये का मुकदमा दर्ज करेंगे। बता दें कि इससे पहले एक दिन पहले सिंघवी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के उद्योगपतियों का कोई कर्ज माफ नहीं किया गया है वाले बयान को लेकर उनपर लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया था।
also read : यूपी निकाय चुनाव LIVE: मतगणना शुरू, कई शहरों में बीजेपी आगे
सिंघवी ने दावा किया था कि सरकार ने जानबूझकर ऋण नहीं लौटाने वालों का 1.88 लाख करोड़ रपये का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया है।
बैंकों का 45,000 करोड रपये का बकाया है
उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि शीर्ष 50 कंपनियों पर बैंकों का 8.35 लाख करोड़ रपये का बकाया है और उनमें से गुजरात की तीन कंपनियों रिलायंस (अनिल अंबानी समूह), अडाणी तथा एस्सार पर तीन लाख करोड़ रपये का कर्ज बकाया है। सिंघवी ने कहा, उनमें से एक ने पिछले महीने सार्वजनिक रुप से घोषणा की थी कि वह अपना दूरसंचार कारोबार बंद करेंगे जिस पर बैंकों का 45,000 करोड रपये का बकाया है।
(साभार – जनसत्ता)