पद्मावती विवाद: मानुषी छिल्लर ने दीपिका पादुकोण को कहा ये…
फिल्म ‘पद्मावती’ (Padmavati) पर जहां विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं वहीँ अब विवाद के बीच अब मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ‘पद्मावती’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि भारत की महिलाएं हमेशा ही चुनौतियों का सामना करती हैं और दूसरों के लिए मिसाल कायम करती हैं।
Also Read: शरद यादव का ऐलान, बनाएंगे अपनी नई पार्टी
दीपिका के साथ महिलाओं का बढ़ाया आत्मविश्वास
मानुषी ने ‘पद्मावती’ विवाद पर कहा, ‘भारतीय महिलाओं में एक बात की समानता है। हम चुनौतियों को स्वीकार करते हैं। हम यह बात जानते हैं कि यह वुमन फ्रेंडली सोसायटी (महिलाओं के अनुकूल समाज) नहीं है, लेकिन एक व्यक्ति के तौर पर हमने हमेशा ही दूसरों को प्रेरणा देने का काम किया है और महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया है।’ मिस वर्ल्ड 2017 बनीं हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने यह बात सोमवार को मुंबई में मीडिया को संबोधित करते हुए कही।
Also Read: जाहिद हामिद ने दिया इस्तीफा,मौलवियों ने रोका प्रदर्शन :पाकिस्तान
मासिक धर्म स्वच्छता में कमी
इसके अलावा उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता परियोजना को लेकर कहा कि जब उन्होंने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, तब उन्हें यह समझ आ गया था कि देश के लोग मासिक धर्म स्वच्छता और सैनिटरी नैपकिन्स को लेकर जागरुक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘देश में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरुकता की कमी है, हमें लोगों को इस बारे में जागरुक करने की जरूरत है। हम लोग मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं, इसे लेकर मैं काफी खुश हूं। मुझे इस बात की खुशी भी है कि इस प्रोजेक्ट में मुझे अन्य मिस वर्ल्ड सिस्टर्स का भी साथ मिल रहा है। इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।’