कुछ भी पूछो, धड़ाधड़ जवाब देती है ये ‘गूगल गर्ल’
आज के दौर में अगर हमें किसी भी चीज की जानकारी नहीं है, तो हम तुरंत गूगल पर उसे खोजकर जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन जिस उम्र में बच्चे कार्टून देखने या वीडियो गेम्स खेलने में रुचि लेते हैं, वहीं एक आठ साल की बच्ची फटाफट आपकी कई जानकारियां पल भर में दे सकती है। अगर इसे चलती-फिरती गूगल कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
हर सवाल का जवाब
हैदराबाद की रहने वाली नीरजा केंद्रीय विद्यालय सिकंदराबाद में चौथी कक्षा की छात्रा है। नीरजा को भारतीय राजनीति से लेकर विश्व के सभी प्रमुख देशों की मुद्रा से लेकर राजधानी तक सबकुछ मुहजुबानी याद है। भारतीय सांसद, उनके संसदीय क्षेत्र इसके अलावा देश में कितने विधानसभा क्षेत्र हैं गूगल गर्ल पलक झपकते ही इन सभी जटिल सवालों का आसानी से जवाब देती है। ऐसा नहीं नीरजा की केवल राजनीति पर ही गहरी पकड़ है, बल्कि 2000 से अधिक सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों के जवाब भी वो पलक झपकते दे देती है।
नाना का योगदान
नीरजा की इस मेहनत के पीछे उसके नाना का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने नीरजा को इस मुकाम तक लाने के लिए कड़ी मेहनत की है। अपने नाना के बिना उनकी कहानी अधूरी है। नीरजा के नाना भी पेशे से अध्यापक थे, उन्होंने कहा कि तंगहाली के कारण वह नीरजा को ट्यूशन नहीं भेजते, महंगी-महंगी किताबें नहीं खरीद सकते। नीरजा को पेंटिंग और स्केच बनाने का बहुत शौक है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।