अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी के द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था की रेटिंग में बढ़त

0

अंतर्राष्ट्रीय (International) ग्लोबल रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (S&P) ने अर्थव्यवस्था पर भारत की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं बदली है। स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के मुताबिक भारत की रेटिंग फिलहाल ट्रिबल बी माइनस (‘BBB-‘) ही है।

Also Read:पोर्न’ की दुनिया में ‘हर हर महादेव’, देखें वीडियो

बढ़ने के नहीं तो रेटिंग गिरने के भी आसार नहीं
जानकारी के मुताबिक पिछले साल एस एंड पी ने 2016 में भारत की रेटिंग ट्रिबल बी माइनस (‘BBB-‘) बरकरार रखी थी, जबकि नजरिया स्थिर रखा था। ये निवेश के मामले में आखिरी रेटिंग होती है। साथ ही नजरिया स्थिर रखने का मतलब ये होता है कि रेटिंग फिलहाल भले ही बढ़े नहीं, लेकिन गिरने के भी आसार नहीं हैं। बीते साल रेटिंग में बदलाव नहीं किए जाने पर सरकार ने एस एंड पी की तीखी आलोचना की थी। एजेंसियों को रेटिंग तय करने के तरीके पर गौर करना चाहिए।

Also Read: 26/11 हमला: जानें, पूरी कहानी उस इंस्पेक्टर की जुबानी

मूडीज ने बढ़ाई भारत की रेटिंग 
आपको यह भी बता दें कि पिछले हफ्ते रेटिंग एजेंसी अमेरिका की मूडीज इनवेस्टर सर्विसेज ने 13 साल बाद भारत की सोवरिन रेटिंग ‘बीएए3’ से सुधारकर ‘बीएए2’ कर दी थी। इसके साथ नजरिया सकारत्मक से स्थिर कर दिया था। मूडीज की रेटिगं मे सुधार का मतलब ये हुआ कि विदेशी निवेशकों का भारत पर विश्वास और बढ़ेगा और वो यहां खुलकर निवेश कर सकेंगे। नजरिया को बदलने का मतलब ये है कि फिलहाल इसमें गिरावट के आसार नहीं और ये भी हो सकता है कि आगे इसमें सुधार ही हो।

Also Read: चंद प्रदर्शनकारियों ने रोकी इस्लामाबाद की रफ्तार

इज ऑफ डूंइंग‘ बिजनेस रैंकिंग में भारत की बढ़त
इससे पहले एक नवंबर को देश में कारोबारी सुगमता यानी ‘इज ऑफ डूंइंग’ बिजनेस रैंकिंग में भारत ने 30 स्थानों की जबर्दस्त छलांग लगाते हुए टॉप 100 देशों में अपनी जगह बनाई थी। ताज़ा स्थिति भारत की 190 देशों की सूची में 100वें स्थान पर आ गया है, जबकि साल 2017 में वह 130वें स्थान पर था।

साभार: (ABP NEWS)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More