तेज प्रताप को थप्पड़ मारो 1 करोड़ का इनाम पाओ : अनिल साहनी जेडीयू
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी देने संबंधी बयान के बाद जहां उनकी आलोचना हो रही है तो वहीं इससे नाराज बीजेपी के एक नेता ने तेज प्रताप को थप्पड़ मारने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
तेज प्रताप को थप्पड़ मारो 1 करोड़ इनाम पाओ
बीजेपी की पटना इकाई ने तेज प्रताप और उनके पिता आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव का पुतला जलाया, तो वहीं पार्टी की पटना यूनिट के मीडिया इन्चार्ज अनिल साहनी ने तेज प्रताप को थप्पड़ मारने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। संजय ने कहा, ‘तेज प्रताप बिल्कुल अपने पिता का ही अनुसरण कर रहे हैं।
also read : जाधव की मां और पत्नी का उत्पीड़न नहीं होगा, गारंटी दे पाक : भारत
तेज प्रताप की नसों में खून है तो दूसरों की नसों में पानी नहीं बहता
अब तेज प्रताप को दिखाने दीजिए कि उनमें कितना दम है और वह सुशील मोदी के घर में घुस कर दिखाएं। ऐसा नहीं है कि तेज की नसों में खून दौड़ता है और बाकी लोगों की नसों में पानी।’ गौरतलब है कि तेज प्रताप ने कहा है कि वह सुशील मोदी के घर में घुसकर उन्हें मारेंगे। तेज ने कहा कि वह अगर सुशील मोदी के बेटे की शादी में जाते हैं तो वहां उनकी पोल खोल देंगे।
1990 का जंगलराज नहीं
वहीं जेडी-यू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू के बेटों को समझना चाहिए कि यह 1990 के दौर का जंगलराज नहीं है। राज्य में अब कानून का राज है। चलिए हम तेज प्रताप का चैलेंज स्वीकार करते हैं और वह शादी में आकर दिखाएं कि वह क्या कर सकते हैं। जब शहाबुद्दीन और अनंत सिंह जैसे लोग लाइन पर आ गए, तो तेज क्या हैं। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहले तो राबड़ी देवी ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था और अब उनके बेटे ने सुशील मोदी को धमकी दी है। लालू यादव को अपने परिजनों के व्यवहार और बयानबाजी पर संज्ञान लेना चाहिए।