वाराणसी: विमान में सवार व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत
वाराणसी से मुंबई जाने वाले एक विमान में सवार 65 वर्षीय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना वाराणसी हवाईअड्डे पर सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर हुई जब इंडिगो एयरलाइन का विमान (6 ई-711) मुंबई की उड़ान भरने के लिए तैयार था। उन्होंने बताया कि आई बी त्रिपाठी (65) को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। व्यक्ति अकेले सफर कर रहा था।
विमान को वापस रनवे पर लाने की अनुमति मांगी
गुरुवार को इंडिगो एयरलाइंस का विमान रनवे की ओर बढ़ा ही था की विमान में बैठे इलाहबाद के तेलूयारगंज निवासी यात्री इंद्रभूषण त्रिपाठी ने छाती में तेज दर्द होने की शिकायत विमान कर्मियों से की। विमान कर्मियों ने एटीसी से विमान को वापस रनवे पर लाने की अनुमति मांगी।
also read : यूपी को आज मिलेंगे नए 21 नए IAS अधिकारी
इस बिच विमान में मौजूद विदेशी यात्री, जो डाक्टर था, उक्त यात्री की जांच की तो बताया की यात्री की मृत्यु हो गई है। विमान को वापस रनवे पर लाया गया तो एयरपोर्ट पर तैनात डॉ आशुतोष अस्थाना ने जांच कर मृत्यु की पुष्टि कर दी।
बेटे के पास जा रहे थे मुंबई
मृतक इंद्रभूषण त्रिपाठी मुंबई में अपने पुत्र वीके त्रिपाठी, जो मुंबई में ही आयकर विभाग में अधिकारी है, के पास जा रहे थे। उनके पुत्र से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि शव को मुंबई भेज दीजिए लेकिन पुलिस केस होने के कारण शव को फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों का इंतजार कर रही है। हालांकि इलाहबाद में मृतक के अलावा सिर्फ एक ड्राइवर रहता है, जो इलहाबाद से वाराणसी के लिए निकल चूका है। पुत्र के भी शाम तक आने की सूचना है।
थानाध्यक्ष फूलपुर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शव को सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के आने के बाद पंचनामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
विमान हुआ विलम्बित
यात्री के मृत्यु के बाद विमान को वापस रनवे पर लाकर शव को विमान से उतारने के बाद सभी यात्रीयों को टर्मिनल में बैठाया गया तथा विमान की अच्छी तरह सफाई की गई। उसके बाद पुनः सभी यात्रियों को विमान में बैठाया गया। इन सारी प्रक्रिया के बाद अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलम्ब से दोपहर 12.15 बजे मुंबई के लिए विमान ने उड़ान भरी।
(साभार – हिंदुस्तान)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)