निकाय चुनाव इलाहाबाद में मेयर और वाराणसी में पार्षद प्रत्याशी की मृत्यु
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (election) में मंगलवार को इलाहाबाद में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी की मृत्यु हो गई। वहीं वाराणसी में कांग्रेस के एक पार्षद प्रत्याशी का देहांत हार्ट अटैक से हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक इलाहाबाद नगर निगम में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी सरवर हुसैन की मंगलवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। वह लड़का-लड़की चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे थे। सरवर हुसैन इलाहाबाद के नैनी इलाके के रहने वाले थे।
Also Read: पासबुक के साथ-साथ ‘चेकबंदी’ कर सकती हैं ‘मोदी सरकार’
पार्षद प्रत्याशी की मौत
उत्तर प्रदेश में जहां निकाय चुनाव की तारीख पास आती जा रही हैं। वही वाराणसी में आज एक कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी की आज तड़के 4 बजे मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक पार्षद प्रत्याशी बीजेपी का बागी था वह अभी ही कुछ दिनों पहले बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुआ था। अनिल कुमार श्रीवास्तव नाम का यह युवक कांग्रेस से टिकट लेकर वार्ड नंबर 28 चेतगंज से चुनाव लड़ रहे थे। अनिल कुमार श्रीवास्तव का निधन आज सुबह 4 बजे हो गया। अनिल श्रीवास्तव बिजली विभाग में ठेकेदार थे, बताया जा रहा हैं कि 3-4 दिनों से घर में हो रहे तनाव के चलते वो बहुत परेशान थे। आज सुबह 4 बजे हार्ट अटैक हो जाने से उनकी म्रत्यु हो गयी। अनिल श्रीवास्तव, पिपलानी कटरा दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष भी थे। अनिल श्रीवास्तव, लोकप्रिय और मृदुभाषी नेता थे, अचानक मृत्यु हो जाने से उनके वार्ड में बहुत ही शोक का माहौल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)