…भड़के पाटीदार, खटाई में पड़ सकता है समझौता

0

पटेलों के लिए आरक्षण के फॉर्म्युले को लेकर कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेताओं के बीच रविवार को बातचीत हुई और उसके बाद दोनों ही पक्षों ने बात बनने का दावा भी किया, लेकिन लगता है कि बात बननी अभी बाकी है। कांग्रेस ने देर रात जैसे ही 77 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, पटेलों और कांग्रेस के बीच सुलह का बुलबुला फूट सा गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई…
कांग्रेस की सूची में PAAS के 2 नेताओं के भी नाम हैं। हार्दिक पटेल को कांग्रेस और PAAS के बीच समझौते का आज औपचारिक ऐलान करना है लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि पटेल का कार्यक्रम रद्द हो गया है। सूरत में पटेलों के प्रभाव वाली वरच्चा रोड सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रफुल्ल तोगड़िया के दफ्तर के नजदीक PAAS और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
कांग्रेस के दफ्तरों पर हमला करके अपना तीव्र विरोध दर्ज कराएंगे
PAAS सदस्यों का आरोप है कि टिकट वितरण में उन्हें नजरअंदाज किया गया है। PAAS की सूरत इकाई के संयोजक धार्मिक मालवीय ने धमकी दी कि वे शहर में कांग्रेस के दफ्तर को तब तक नहीं चलने देंगे जब तक कि सीट वितरण में PAAS को उचित हिस्सेदारी नहीं मिल जाती। हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी और आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस से बातचीत के लिए PAAS की तरफ से अधिकृत किए गए दिनेश बंभानिया ने भी कहा, ‘कांग्रेस ने हमारी कोर कमिटी को विश्वास में लिए बिना ही PAAS सदस्यों के लिए टिकटों का ऐलान कर दिया। हम कांग्रेस के दफ्तरों पर हमला करके अपना तीव्र विरोध दर्ज कराएंगे।’ बंभानिया PAAS के सह-संयोजक भी हैं।
जूनागढ़ से अमित थुम्मार को प्रत्याशी बनाया है
इससे पहले, PAAS पांच सीटों पर लड़ने के लिए राजी हो गई थी। कांग्रेस की तरफ से रविवार रात को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई जिनमें PAAS के 2 नेताओं के भी नाम शामिल थे। राजकोट की धोराजी सीट से कांग्रेस ने ललित वसोया और जूनागढ़ से अमित थुम्मार को प्रत्याशी बनाया है। रविवार को ‘सकारात्मक और दोस्ताना बातचीत’ के बाद PAAS और कांग्रेस दोनों ने ही हार्दिक पटेल को समझौते के औपचारिक ऐलान के लिए नामित किया था। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने पाटीदारों समेत सभी अनारक्षित वर्गों के लिए 6 प्रतिशत कोटा का भरोसा दिया है।
हालांकि कांग्रेस और पाटीदार नेताओं ने कोटा फॉर्म्युले के विवरण को देने से यह कहकर मना किया कि सोमवार को हार्दिक पटेल इसके बारे में बताएंगे। हार्दिक पटेल सोमवार को राजकोट में कोटा फॉर्म्युले पर बनी सहमति के बारे में औपचारिक तौर पर ऐलान करने वाले हैं। सोमवार को ही मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट से अपना नामांकन पत्र भरने वाले हैं।
हालांकि पाटीदार समुदाय से अच्छे उम्मीदवारों को उतारा जाएगा
हालांकि देर रात मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को राजकोट के नजदीक गोंडल में होने वाला हार्दिक पटेल का कार्यक्रम रद्द हो गया है। पूरे मुद्दे पर हार्दिक पटेल की राय जानने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। सूत्रों का कहना है कि हार्दिक पटेल के कथित सेक्स स्कैंडल की वजह से PAAS 7 से 9 सीटों की अपनी जिद छोड़ने पर राजी हुई। हालांकि PAAS और कांग्रेस दोनों ही इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उनके बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई बातचीत हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ पटेल ने कहा, ‘PAAS की तरफ से टिकटों को लेकर कोई मांग नहीं की गई थी। हालांकि पाटीदार समुदाय से अच्छे उम्मीदवारों को उतारा जाएगा।’
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More