गोरखपुर: सीएम के अपने जिले में विकास नहीं होने से नाराजगी
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का पारा चढ गया है। तमाम राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव को लेकर मेहनत कर रहीं है। जीत के लिए हर मुमकिन प्रयास किये जा रहे हैं, प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सबसे बड़ी चुनौती बीजेपी के सामने है। ऐसे में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए सीएम योगी खुद चुनावी समर में कूद गए हैं।
निकाय चुनाव का बहिष्कार
सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों जनसभा करके बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। प्रत्याशी वोट के लिए घर- घर जाकर दस्तक देकर लोक लुभावने वादे भी कर रहे हैं। लेकिन सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर नगर निगम का एक वार्ड ऐसा है। जहां के लोगों ने निकाय चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।
नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं
दरअसल गोरखनाथ मंदिर से महज कुछ दूरी पर वार्ड नंबर-12 की वैभव नगर कॉलोनी है। जहां के निवासियों ने मोहल्ले के एंट्री गेट पर बाकायदा पोस्टर लगाकर किसी भी नेता को यहां नहीं आने की अपील की है। साथ ही पोस्टर में नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि वो अपना कीमती वोट खराब नहीं करना चाहते हैं। नगर निकाय चुनाव में जनता प्रतिनिधि चुनती है, ताकि उनके नगर का विकास हो लेकिन जनता को वोट के लिए मोहरा बनाया जाता है। और नेता चुनाव जीतने के बाद जनता से किए गए वायदे भूल जाते हैं।
पिछले 17 सालों से नहीं हुआ है कोई काम
कुछ ऐसा ही गोरखपुर के वैभव नगर कॉलोनी के वाशिंदे ठगा महसूस कर रहे हैं। मोहल्ले में सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि आए दिन हादसे होते रहते हैं। नालों की हालत भी कुछ ऐसी है। पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। पिछले 17 सालों से वैभवनगर में ना तो सड़क बनी और ना ही नाले नालियों का निर्माण हुआ।
Also Read : वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की 182वीं जयंती,बिजली कटने से आहत लोगों ने चलवाया जनरेटर
प्रशासन के नजर अंदाज करने से पूरे मोहल्ले में हर तरफ गंदगी का अंबार दिखाई देता है। बच्चे और बुजुर्ग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पिछले 17 सालों से ये मोहल्लो अपनी दुर्दशा के लिए आंसू बहा रहा है। लेकिन प्रशासन और सरकार के नुमांइदे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लेकिन अब वैभवनगर की जनता का सब्र का बांध टूट गया है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो कोई भी नेता उनके मोहल्ले में वोट मांगकर उनका समय बर्बाद ना करे। सिस्टम से हारे मोहल्लावासियों ने नगर निकाय चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है।
इनपुट- अंश श्रीवास्तव