फारूक, ऋषि कपूर देशद्रोही ! लग रहे पोस्टर
फारूक अब्दुल्ला के पाक अधिकृत कश्मीर पर दिए गए बयान को लेकर हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फारुक अब्दुल्ला के साथ ही बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का भी जमकर विरोध हो रहा है। ऋषि कपूर ने फारूक अब्दुल्ला के बयान का समर्थन कर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था। दोनों के बयान के बाद उनपर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद अब वाराणसी में लोग देशद्रोही लिखकर दोनों के पोस्टर लगा रहे हैं।
पाक अधिकृत कश्मीर पर दिया था विवादित बयान
बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर विवादित बयान देने पर मानवाधिकार जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चन्द्रशेखर सिंह ने गुरुवार को अब्दुल्ला और ऋषि कपूर के खिलाफ वाराणसी में परिवाद दर्ज किया था। कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पीओके पर विवादित बयान देते हुए कहा कि PoK इनके बाप का हिस्सा नहीं है। आखिर कब तक ऐसे ही बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि PoK हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है।’ उन्होंने यह बयान लाइन ऑफ कंट्रोल के पास उड़ी सेक्टर में दिया था।
Also Read : भूख से महिला की मौत ,सरकार झाड़ रही है पल्ला
फिल्म अभिनेता ने ट्वीट कर किया था समर्थन
इसके बाद अभिनेता ऋषि कपूर ने फारूक अब्दुल्ला के बयान का समर्थन ट्वीट कर किया था। चंद्रशेखर सिंह ने अदालत से गुहार लगाई थी कि परिवाद को स्वीकार मुकदमा चलाया जाए। देश की एकता और अखंडता के खिलाफ बयानबाजी करने वाले दंडित किए जाएं। अदालत ने याचिका स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तारीख नियत की है।
साभार- नवभारत टाइम्स