3 दिन से लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली अंधेरे में डूबी, लोगों ने दीप जलाकर किया उजाला
भदैनी स्थित वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई(Maharani Laxmibai) की जन्मस्थ्ाली की बिजली आई0पी0डी0एस0 द्वारा मंगलवार को काट दिया गया। तीन दिन से वीरांगना की जन्मस्थली अंधेरे में है। गुरूवार को जागृति फाउण्डेशन के सदस्यों ने दीपक जलाकर वीरांगना की जन्मस्थली को प्रकाशमान कर जिला प्रशासन से बिजली देने की मांग की।
संस्था के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की 19 नवम्बर को जयंती है, इसके पूर्व इस तरह बिजली काट देना कहा तक उचित है। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने स्वतंत्रता संग्राम में देश के आन बान शान के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी, आज उसी वीरांगना की जन्मस्थली एक अदद बिजली की रोशनी के लिए मोहताज है, कितना दुर्भाग्यपूर्ण है।
Also Read : निकाय चुनाव को लेकर मायावती की बैठक, भाजपा पर साधा निशाना
रामयश मिश्र ने कहा की कल तक जिला प्रशासन द्वारा बिजली नहीं जोड़ा गया तो वह अन्न-जल का त्याग कर वीरांगना की जन्मस्थली पर धरना देगें। दीपदान में हरिनाथ गोड़, मनोज, सुनील, सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।